Sarguja Mainpat News: नए साल 2026 से पहले छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. खासतौर पर सरगुजा जिले का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट, जिसे छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है, सैलानियों से गुलजार है. अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और अनोखे नजारों के कारण मैनपाट पर्यटकों को लगातार आकर्षित कर रहा है. नए साल से पहले मैनपाट के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जलजली (उछलती जमीन) और उल्टा पानी में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं.
जलजली पॉइंट पर जमीन के उछलने का अद्भुत नजारा देखकर पर्यटक हैरान हैं. सैलानियों का कहना है कि उन्होंने इस जगह के बारे में जैसा सुना और पढ़ा था, बिल्कुल वैसा ही अनुभव यहां आकर मिला. कुदरत का यह अनोखा करिश्मा सभी को बेहद रोमांचित कर रहा है. पर्यटकों ने बताया कि जलजली पॉइंट, उल्टा पानी, फिश पॉइंट और अन्य प्राकृतिक स्थल मैनपाट को खास बनाते हैं. यहां की ठंडी आबोहवा, हरियाली और शांत वातावरण लोगों को शहर की भागदौड़ से दूर सुकून का एहसास कराता है.
अगर आप भी नए साल 2026 की शुरुआत प्रकृति के अद्भुत नजारों के साथ मस्ती और एंजॉयमेंट में करना चाहते हैं, तो छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट जरूर आइए. यहां आपको बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट मिलेंगे और शिमला-मनाली जैसी जगहों पर बाहर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
रायपुर से आई राधा द्रव को भाया मैनपाट
रायपुर से मैनपाट घूमने पहुंचीं राधा द्रव ने लोकल 18 को बताया, यहां आकर उनका अनुभव बेहद शानदार रहा. उन्होंने कहा कि जिन प्राकृतिक चमत्कारों के बारे में उन्होंने पहले सिर्फ सुना और पढ़ा था, उन्हें अपनी आंखों से देखने का मौका मिला. राधा द्रव के अनुसार, उल्टा पानी और जलजली जैसे अनोखे स्थल उन्हें खास तौर पर पसंद आए. इसके अलावा उन्होंने फिश पॉइंट, मेहता पॉइंट, टाइगर पॉइंट और तिब्बती टेंपल्स का भी भ्रमण किया, लेकिन दलदली पॉइंट और उल्टा पानी सबसे ज्यादा आकर्षक लगे.
परिवार संग पहुंचे सिंगर दीप, बोले यहां की वाइब्स अलग
वहीं, रायपुर से पूरे परिवार के साथ मैनपाट घूमने पहुंचे सिंगर के दीप ने बताया कि उन्होंने इस जगह के बारे में पहले काफी चर्चाएं सुनी थीं. यहां आकर उन्हें महसूस हुआ कि मैनपाट वाकई छत्तीसगढ़ के खास पर्यटन स्थलों में शामिल है. उन्होंने कहा कि यहां का मौसम बेहद सुहावना है और पूरे इलाके की वाइब्स कुछ अलग ही महसूस होती हैं. जगह जितनी खूबसूरत उन्होंने सुनी थी, उससे कहीं ज्यादा बेहतर अनुभव उन्हें यहां आकर हुआ.
प्राकृतिक घटनाओं को परखते नजर आए फूफा जी
सिंगर दीप के साथ आए उनके फूफा जी ने उल्टा पानी और अन्य प्राकृतिक घटनाओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि ऐसी जगहें न सिर्फ घूमने के लिहाज से खास हैं, बल्कि इनके पीछे छिपे वैज्ञानिक कारणों को जानना भी रोचक है. यह अनुभव पूरे परिवार के लिए यादगार रहा.
इन्होंने भी की वैज्ञानिक पड़ताल
इधर महासमुंद, छत्तीसगढ़ से मैनपाट पहुंचे बीके पाण्डेय ने लोकल 18 को बताया कि मैनपाट के बारे में उन्होंने जो सुना था, वास्तविकता में वह बिल्कुल वैसा ही निकला. शुरुआत में उन्हें ठंड को लेकर चिंता थी, लेकिन यहां पहुंचने पर मौसम काफी आरामदायक और वातावरण बेहद सुंदर मिला.
उन्होंने बताया कि वे उल्टा बहने वाले पानी और कपकपी जैसी प्राकृतिक घटनाओं को समझने के उद्देश्य से आए हैं. इसके लिए वे सैंपल भी अपने साथ ले जा रहे हैं, जिनकी जांच के बाद एक-दो महीने में और महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकेंगी.
Source link


