उज्जैन जिले के तराना कस्बे में गुरुवार शाम एक मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया और हालात पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी तक जा पहुँचे। स्थिति बेकाबू होती देख प्रशासन को इलाके में भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। शुक्रवार को भी क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। एहतियातन बाजार बंद हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।
थाने का घेराव, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
शुक्रवार सुबह हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर तराना थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों का जुलूस निकालने, उनके घर तोड़े जाने और एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। हालात को देखते हुए पुलिस बल अलर्ट मोड पर रहा।
बस स्टैंड क्षेत्र में फिर मचा बवाल, बस में लगाई आग
दोपहर के समय जब पुलिस-प्रशासन को लगा कि स्थिति नियंत्रण में आ चुकी है, तभी तकिया मोहल्ला स्थित बस स्टैंड क्षेत्र में नमाज के बाद लौट रहे 50 से 60 लोगों के बीच अचानक विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान मारपीट और पथराव हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों को आमने-सामने आने से रोका, लेकिन इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने वहां खड़ी एक बस में आग लगा दी। बस में आग लगने की खबर फैलते ही क्षेत्र में एक बार फिर अफरा-तफरी मच गई और तनाव बढ़ गया।
एसपी पहुंचे मौके पर, हालात पर रखी कड़ी नजरगुरुवार रात से स्थिति को संभालने की जिम्मेदारी एसडीओपी भविष्य भास्कर, एसडीएम बृजेश सक्सेना और तराना थाना प्रभारी रामनारायण भदोरिया संभाल रहे थे। दोपहर में दोबारा बवाल मचने पर एसपी प्रदीप शर्मा तत्काल तराना पहुंचे। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और उस स्थान का भी निरीक्षण किया जहां बस को आग लगाई गई थी।
एसपी शर्मा फिलहाल तराना में ही डटे हुए हैं और पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।थाने के सामने धरना, हनुमान चालीसा का पाठविश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद वे थाने के सामने धरने पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
हमले का मामला, पांच आरोपी गिरफ्तार
घटना के दौरान कुछ युवकों द्वारा सोहेल ठाकुर पर पीछे से हमला किए जाने की भी जानकारी सामने आई है। उनके सिर में गंभीर चोट आई, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उज्जैन रेफर किया गया। पुलिस ने इस मामले में सप्पन मिर्जा (मदारबड़ा), ईशान मिर्जा, शादाब उर्फ इडली, सलमान मिर्जा, रिजवान मिर्जा और नावेद के खिलाफ जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया है। इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
फिलहाल प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी है। ड्रोन और मोबाइल पेट्रोलिंग के जरिए निगरानी की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।