न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेलकर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। इस मुकाबले में अभिषेक युवराज सिंह के ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से बेहद करीब पहुंच गए, लेकिन महज कुछ गेंदों से चूक गए।
अभिषेक शर्मा ने केवल 14 गेंदों में अर्धशतक जड़कर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया। यह भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया और मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट्स लगाए।हालांकि, युवराज सिंह का 12 गेंदों में बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी भी कायम है।
युवराज इस मामले में अब भी नंबर-1 पर बने हुए हैं, जिन्होंने अपने करियर में यह कारनामा कर इतिहास रचा था।अभिषेक शर्मा की इस पारी ने न केवल मैच का रुख भारत की ओर मोड़ा, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि वह भविष्य के बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं। उनकी इस धमाकेदार बल्लेबाजी को देखकर क्रिकेट विशेषज्ञों और प्रशंसकों ने जमकर तारीफ की। भारतीय क्रिकेट को अभिषेक के रूप में एक और आक्रामक बल्लेबाज की मजबूत झलक देखने को मिली।