नई दिल्ली: कोरोना वायरस से जुझ रहा चीन भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक चीन ने अभी तक भारतीय विमान को अपने यहां आने की इजाजत नहीं दी है. भारत का यह विमान जहां जरूरी दवाएं लेकर चीन जाएगा और वहां फंसे भारतीयों को लेकर भी वापस आएगा.
हालांकि चीन ने भारतीय विमान परमिशन नहीं देने के आरोपों का खंडन किया है. भारत में चीन के दूतावास के प्रवक्ता: हम हमेशा चीन में भारतीयों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को बहुत महत्व देते हैं और भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए सहायता प्रदान करते हैं.
चीन के दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, ‘हुबेई में महामारी की स्थिति जटिल है और रोकथाम और नियंत्रण ने नाजुक चरण में प्रवेश किया है. दोनों देशों के विभाग इस बारे में बात कर रहे हैं. चीन द्वारा उड़ान की अनुमति देने में जानबूझकर देरी करने जैसी कोई बात नहीं है.’


