Tuesday, July 1, 2025
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Shivrinarayan News - chhattisgarh news dead body...

Chhattisgarh News In Hindi : Shivrinarayan News – chhattisgarh news dead body of city woman found in forest for 4 days suspected of murder after rape | जंगल में मिला 4 दिन से लापता नगर की महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका


नगर की महिला करूणाबाई चौहान का शव महानदी पुल के उस पार बलौदाबाजार जिला के गिधौरी के आगे घटमड़वा जंगल के परसा पेड़ पर नग्नावस्था में मिला। दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। महिला 17 फरवरी से नगर से लापता थी। दो दिन बाद 19 फरवरी को उसके लापता होने की रिपोर्ट शिवरीनारायण थाना में दर्ज कराई गई थी। घटमड़वा के ग्रामीण शुक्रवार सुबह नदी जा रहे थे इस दौरान उस महिला पर लोगों की नजर पड़ी। महिला की दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। गिधौरी पुलिस को घटना की जानकारी घटमड़वा के कोटवार द्वारा दी गई। पता चला कि नग्नावस्था मे मिला महिला का शव शिवरीनारायण नगर की करुणा बाई चौहान 38 वर्ष पति प्रदीप उर्फ लल्लु चौहान का है। गिधौरी पुलिस मौके पर पहुंची महिला का शव अर्धनग्नावस्था में था। महिला के शरीर पर ब्लाउज़ मात्र था और साड़ी, साया वहीं घटना स्थल के पास पड़ा मिला। अब पुलिस जांच तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर मामले का खुलासा हो पाएगा। घटना स्थल के पास से साड़ी से लिपटा एक टावेल और रुमाल पड़ा मिला है। 17 फरवरी को महिला घर से अकेले निकली थी। मामला गंभीर होने से बिलाईगढ़ एसडीओपी संजय तिवारी मौके पर पहुंचे और मृतक की शव की पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कसडोल भेजा गया है और मामले की खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकता है।

करुणा चौहान


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100