- बजट सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार होने के आसार, काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचा विपक्ष
- भाजपा विधायकों ने धान खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगाया, बिजली के बकाए का भी उठा मुद्दा
Dainik Bhaskar
Feb 25, 2020, 12:47 PM IST
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को हंगामा होने के पूरे आसार हैं। राज्यपाल के अभिभाषण पर चुप्पी साधे विपक्ष पूरी तैयारी के साथ पहुंचा है। किसान, धान और शराबबंदी के मुद्दे पर लामबंद हुए विपक्ष के विधायक विरोध स्वरूप काले कपड़े पहनकर सदन में पहुंचे। इस दौरान भाजपा विधायकों ने धान खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगाया। वहीं, सदन में बकाए बिजली के बिलों का मुद्दा भी गूंज रहा है। हालांकि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसको लेकर जानकारी साझा की है।
दूसरे दिन बजट सत्र की शुरुआत सरगुजा के पूर्व राजपरिवार की राजमाता और अविभाजित मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहीं देवेंद्र कुमारी सिंहदेव को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इस दौरान सदन में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर देवेंद्र कुमारी मेडिकल कॉलेज करने की घोषणा की गई। इसके बाद सदन में किसानों के साथ ही बिजली बिल का मुद्दा भी विपक्ष ने उठाया। विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि प्रदेश में 770 करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल अभी बकाया है। 17 उपभोक्ताओं का प्रकरण कोर्ट में लंबित है।
Source link