
कलर्स के पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 12 के एक्स-कंटेस्टेंट श्रीसंत, अनूप जलोटा, शिवाषीश मिश्रा, जसलीन मथारु, मेघा धाड़े, रोशमी बानिक और कीर्ति वर्मा में एक दूसरे से मुलकात की और जमकर पार्टी की. खास बात ये है कि इन सभी के साथ बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे भी दिखाई दी जो बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट श्रीसंत की सबसे बड़ी सपोर्टर के तौर पर सामने आई थी. इस मौके पर श्रीसंत और उनकी पत्नी भुवनेश्वरी और दोनों बच्चे भी मौजूद थे.लेकिन लाइमलाइट तो बिग बॉस 12 में प्रेमी जोड़ा बनकर गए अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने लूट ली जिन्होंने बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद सबको ये कहकर चौंका दिया था कि उन दोनों के बीच सिर्फ गुरु शिष्या का सबंध है कुछ और नहीं.
ये सभी डिनर एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. अनूप जलोटा और जसलीन ने अपने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही है. जसलीन ने शिल्पा, भुवनेश्वरी और श्रीसंत के साथ भी कुछ फोटोज शेयर की हैं. शिल्पा शिंदे ने भी कुछ फोटोज शेयर की हैं.
श्रीसंत ने अपनी फिल्म ‘Cabaret’ की स्पेशल स्क्रीनिंग भी अपने इन दोस्तों के रखी थी.