Tuesday, July 1, 2025
HomestatesUttar Pradeshराजस्व बढ़ाने के लिए विदेशी शराब की दुकान खोलेगी MP सरकार -...

राजस्व बढ़ाने के लिए विदेशी शराब की दुकान खोलेगी MP सरकार – Mp government to start outlets of imported liquor in indore bhopal gwalior jabalpur

  • मध्यप्रदेश के चार शहरों में विदेशी शराबों की आउटलेट्स
  • ब्रांडेड शराब की मांग को ध्यान में रखते हुए लिया फैसला

कमलनाथ सरकार ने विदेशी शराब के शौकीन लोगों के लिए मध्यप्रदेश में ऐसे आउटलेट खोलने की तैयारी की है, जहां ब्रांडेड और महंगी विदेशी शराब मिल सकेगी. जिसे खरीदने के लिए लोगों को दिल्ली-मुम्बई जैसे बड़े शहरों तक जाना होता था. बीजेपी ने सरकार के इस कदम को शराबखोरी को बढ़ावा देने वाला कदम बताया है.

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने समय के साथ बढ़ती ब्रांडेड शराब की मांग को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला किया है. सरकार का आबकारी विभाग ने मध्यप्रदेश के चार शहरों में ऐसे आउटलेट खोलने की तैयारी की है जहां ब्रांडेड और महंगी विदेशी शराब मिलेगी. ये वो शराब होगी जो मध्यप्रदेश में कहीं भी फिलहाल उपलब्ध नहीं है.

मध्य प्रदेश के आबकारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने ‘आजतक’ से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ‘इससे राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी. मध्यप्रदेश में कुछ फीसदी लोग अभी भी ऐसे हैं जो अच्छे ब्रांड की शराब चाहते हैं, लेकिन दुकानों में वह नहीं मिलती थी. ऐसे में कोई विदेश से मंगवाता था तो कोई दिल्ली से. इसमें राजस्व का नुकसान, मध्यप्रदेश सरकार का होता था. हमने यह तय किया है कि बाहर के ब्रांड जो हमारे यहां नहीं मिलते हैं, उसे इंदौर और भोपाल में दो-दो शॉप्स, ग्वालियर और जबलपुर में एक-एक शॉप खोलकर उपलब्ध कराया जाएगा.’

और पढ़ें- कमलनाथ सरकार पर मंत्री का आरोप- अफसरों की पसंद से हो रहे ट्रांसफर-पोस्टिंग

मध्यप्रदेश के चार शहरों में ब्रांडेड विदेशी शराब के आउटलेट्स खुलेंगे.

– इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर

– इंदौर और भोपाल में 2-2 आउटलेट्स खोले जाएंगे

– ग्वालियर-जबलपुर में 1-1 आउटलेट खुलेंगे

– ये आउटलेट्स ऐसी जगह खोले जाएंगे जहां से संभ्रांत परिवार के लोग बेझिझक महंगी ब्रांडेड विदेशी शराब खरीद सकेंगे

एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार इसे राजस्व बढ़ाने वाला कदम बता रही है तो वहीं बीजेपी ने कमलनाथ सरकार पर शराबखोरी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि बलात्कार को रोकने से ज्यादा सरकार की दिलचस्पी इस बात में है कि शराब सुगमता से कैसे मिल सके.

‘आजतक’ से बात करते हुए पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ‘आप तीर्थ दर्शन योजना बंद करते हो और शराब सुगमता से मिल सके इसका प्रयास करते हो. यह सोच ही कांग्रेस की विचारों और भावनाओं को व्यक्त करता है. आपको अच्छा माहौल देना है तो महिलाओं के साथ मध्यप्रदेश में हो रहे रेप को बन्द करवाना चाहिए.’

और पढ़ें- इंदौर: जीतू सोनी पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला पर हमला, 18 टांके लगे

बहरहाल आबकारी नीति को लेकर पहले भी सरकार और विपक्ष में ठन चुकी है. इससे पहले आबकारी नीति में शराब दुकान के अलावा शराब की उपदुकान खोलने के विचार को लेकर भी कमलनाथ सरकार की किरकिरी हुई थी, जिसके बाद नई आबकारी नीति से उपदुकान खोलने के प्रस्ताव को रद्द किया गया था.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100