https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Home states Bundelkhand पर्यवेक्षक ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण …

पर्यवेक्षक ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण …

0

ललितपुर। राज्य स्तर से नामित पर्यवेक्षक सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) झांसी गंगा सिंह राजपूत, उप शिक्षा निदेशक मंशाराम सहित जिलास्तरीय अधिकारियों ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर नकल रोकने की व्यवस्थाएं देखी। 

सुबह की पाली में विज्ञान हाईस्कूल के पेपर में 21086 के मुकाबले 19717 छात्र/ छात्राओं ने परीक्षा दी है। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट के पेपर में जीव विज्ञान और कृषि विषय में पंजीकृत 4075 के सापेक्ष 3961 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। सहायक शिक्षा निदेशक गंगासिंह राजपूत ने रूद्रनारायण त्रिवेणी हाईस्कूल खड़ोवरा, राजकीय हाईस्कूल कल्यानपुरा, डॉ राममनोहर लोहिया कन्या हाईस्कूल बानपुर व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महरौनी का निरीक्षण किया। उपशिक्षा निदेशक मंसाराम ने रानी लक्ष्मीबाई हाईस्कूल कल्यानपुरा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तालबेहट, श्री मर्दनसिंह इंटर कॉलेज तालबेहट, इंटरमीडिएट कॉलेज बांसी, संकलन केंद्र राजकीय इटर कॉलेज ललितपुर, श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज, ठाकुर रघुवीर सिंह इंटर कॉलेज सजनाम तिराहा और सीबी गुप्ता इंटर कॉलेज महरौनी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण।
अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर (सचल दल प्रथम) ने बुंदेलखण्ड इंटर कॉलेज जाखलौन, महावीर इंटर कॉलेज पाली, जिला परिषद इंटर कॉलेज पाली, किसान इंटर कॉेलेज बिरधा, बाबूलाल सतभैया इंटर कॉलेज नाराहट, पटेल ग्रामोत्थान इंटर कॉलेज बनायाना, जय मॉ देवी इंटर कॉलेज पठा , सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज महरौनी, राजकीय बालोिका इंटर कॉलेज महरौनी, श्रीमती शीतल बड़ौनिया इंटर कॉलेज महरौनी, ठाकुर रघुवीर सिंह इंटर कॉलेज सजनाम तिराहा सहित पं रूद्रनारायण त्रिवेणी हाईस्कूल कॉलेज खड़ोवरा का निरीक्षण किया। इसके अलावा द्वितीय सचल दल ने नगर क्षेत्र में स्थापित परीक्षा केंद्रों, तृतीय सचल दल द्वारा तालबेहट क्षेत्र एवं चतुर्थ सचल द्वारा मड़ावरा में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों को जनपद में सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक, नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण संपन्न होते मिलीं।
बता दें कि जिले के 47 केंद्रों पर नामांकित 36949 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। उक्त परीक्षा केंद्रों पर पांच जोनल, 12 सेक्टर एवं 47 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग से 518 एवं बेसिक शिक्षा विभाग से 1557 शिक्षक कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए हैं।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang

slot gacor

slot pusatwin

slot depo 10k

slot bet 200

pusatwin slot

slot thailand

slot bet 100

slot bet kecil

slot depo 10k

slot depo 10k

spaceman slot

slot777

slot depo 10k slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam slot88