Tuesday, July 1, 2025
HomeUncategorizedmalaika arora in emerald sequinned gown: ग्रीन हाई स्लिट गाउन में स्टनिंग...

malaika arora in emerald sequinned gown: ग्रीन हाई स्लिट गाउन में स्टनिंग नजर आईं मलाइका अरोड़ा – malaika arora looks stunning in emerald floor-length sequinned gown by alina anwar couture

मलाइका अरोड़ा खासतौर पर जब किसी इवेंट या प्रोग्राम में शरीक होती हैं, तो उनका लुक ऐसा होता है कि देखने वाले के दिल की धड़कन ही बढ़ जाती है। इस बार भी वह कुछ ऐसे ही अवतार में नजर आई हैं।

Published By Akshara Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

मलाइका अरोड़ा का हर लुक ही कमाल होता है, फिर भले ही वह जिम के लिए हो, डेट के लिए या फिर रेड कार्पेट के लिए। इस बार भी इस सिलेब्रिटी की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें उनका हुस्न और स्टाइल दोनों ही फैन्स का दिल जीत रहे हैं। सिलेब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट मेनका हरी सिंघानिया ने मलाइका की यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

फोटो में मलाइका स्टनिंग एमरल्ड फ्लोर लेंथ सीक्वंड गाउन पहनी दिखाई दे रही हैं। इसमें प्लंजिंग नेकलाइन के साथ ही वन साइड थाई हाई स्लिट है डिजाइन है जो उसे बोल्ड लुक दे रहा है। गाउन में एक साइड ऑफ शोल्डर डिजाइन है तो दूसरे में फुल स्लीव्स रखी गई है। वेस्ट को हाईलाइट करने के लिए अपर वेस्ट पोर्शन पर ब्लैक बेल्ट भी लगा दिखा।

अर्जुन कपूर के साथ डेट पर निकलीं मलाइका अरोड़ा ने पहनी पुरानी ड्रेस

  • अर्जुन कपूर के साथ डेट पर निकलीं मलाइका अरोड़ा ने पहनी पुरानी ड्रेस

    मलाइका अरोड़ा न सिर्फ पपराजी के बीच बल्कि लोगों के बीच भी काफी पॉप्युलर है। हर नई तस्वीर के साथ इस डीवा का नया लुक देखने को मिलता है, जो दूसरों को भी स्टाइल इंस्परेशन देता है। हालांकि, यह स्टाइलिश सिलेब्रिटी भी आम लोगों की तरह अपने कपड़े रिपीट करती है, इस दौरान वे लुक के जरूर जुदा रखने की कोशिश करती हैं। मलाइका की लेटेस्ट तस्वीरें भी इसका सबूत देती नजर आ रही हैं।

  • वाइट कॉटन ड्रेस विद कटआउट डिजाइन

    मलाइका अरोड़ा को अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह प्रिटी वाइट ड्रेस पहनी थीं, जिसमें फ्रंट में कटआउट डिजाइन था और स्ट्रेप स्लीव्स थीं। यह तीसरी बार था जब मलाइका ने अपनी इस ड्रेस को रिपीट किया था।

  • जून 2019 में पहनी थी ड्रेस

    दरअसल, इस ड्रेस में यह सिलेब्रिटी सबसे पहले 1 जून 2019 को स्पॉट की गई थी। उन्होंने खुद अपने फोटो सोशल मीडिया पर साझा किए थे। इन तस्वीरों में वह लो बन हेयरस्टाइल और रेड लिपस्टिक लगाई नजर आ रही थीं।

  • दूसरी बार में दिखा नो-मेकअप लुक

    इसके बाद मलाइका को 15 दिन बाद ही फिर से इसी ड्रेस में स्पॉट किया गया। इस बार तस्वीरें पपराजी के कैमरे में कैद हुई थीं। इस स्टाइल में अगर कुछ उन्होंने बदला था तो वह था कंप्लीट नो-मेकअप लुक और चेहरे पर लगा काला चश्मा।

  • न्यूड मेकअप और ब्लू शूज

    अब जब वह अर्जुन के साथ डेट पर स्पॉट हुईं तो उन्होंने ड्रेस के साथ हेयरस्टाइल को सिंपल रखते हुए बालों को खुला रखा था, वहीं न्यूड मेकअप किया था। वहीं फुटवेअर में उन्होंने ब्लू स्लिपऑन शूज चुने थे। वैसे मलाइका इससे पहले भी अपने कपड़े रिपीट करती दिख चुकी हैं।

  • ग्रीन जैकेट की रिपीट

    मलाइका इससे पहले अपनी ग्रीन जैकेट भी रिपीट करती दिख चुकी हैं। उन्होंने एक बार जहां ब्लू रिप्ड जींस और ग्रे टी-शर्ट के साथ इसे कैरी किया था तो वहीं दूसरी बार वह लो-नेकलाइन वाइट टॉप ऐंड डार्क ब्लू हाई वेस्ट जींस के साथ इसे पहनी दिखीं।

  • स्टडिड वाइट शर्ट

    मलाइका एयरपोर्ट पर अपनी स्टडिड वाइट शर्ट को भी रिपीट करती दिख चुकी हैं। इसे उन्होंने ब्लू रिप्ड जींस और ग्रे पैंट्स के साथ कैरी किया था। वहीं हेयरस्टाइल भी डिफरेंट रखी थी।

  • Gucci Ignasi Monreal प्रिंट टी-शर्ट

    मलाइका ने अपनी Gucci Ignasi Monreal प्रिंट टी-शर्ट को भी रिपीट किया है। उन्होंने इसे स्लिट वाइड लेग जींस और ब्लू रिप्ड जींस के साथ कैरी किया था।

  • Levis जींस के साथ वाइट टॉप ऐंड शर्ट

    मलाइका अरोड़ा अपनी लीवाइस जींस को भी कई बार रिपीट करती दिख चुकी हैं। इसके साथ वह वाइट टॉप, टी-शर्ट और क्रॉप शर्ट को मैच करती दिखीं।

  • फ्रिल क्रॉप टॉप

    मलाइका ने अपने चेकर्ड क्रॉप टॉप विद फ्रिल्स को भी रिपीट किया है। उन्होंने इसे लेयर्ड वाइट कॉटन स्कर्ट और ब्लू रिप्ड जींस के साथ पहना था। हालांकि, यह कहने में कोई दो राय नहीं कि मलाइका का स्कर्ट लुक ज्यादा बेहतर लगा था।

मलाइका का यह गाउन Alina Anwar Couture ब्रैंड का था, जो अपने स्टनिंग और सफिस्टकेटिड गाउन्स के लिए जाना जाता है। ग्रीन गाउन इस ब्रैंड के ऑटम-विंटर 2020 कलेक्शन का हिस्सा था। यह ब्रैंड दुबई बेस्ड अलीना अनवर ने साल 2018 में स्थापित किया था।

अलीना अपनी ड्रेसेस के लिए पेरिस और मिलान तक से कपड़े मंगवाती हैं और अपने ग्राहकों को हाई क्लास आउटफिट्स उपलब्ध करवाती हैं। वह न सिर्फ फीमेल बल्कि मेल्स के लिए भी कपड़े डिजाइन करती हैं।

वैसे आपको बता दें कि, अलीना के ग्राहकों की लिस्ट में सिर्फ मलाइका ही नहीं बल्कि, करीना कपूर, तारा सुतारिया, जाह्नवी कपूर, शिल्पा शेट्टी, भूमि पेडनेकर के साथ ही हॉलिवुड की भी कई फीमेल सिलेब्रिटीज शामिल हैं।

मलाइका अरोड़ा के हुस्न को देख नहीं भरेगा मन, बार-बार देखेंगे उनकी ये तस्वीरें

  • मलाइका अरोड़ा के हुस्न को देख नहीं भरेगा मन, बार-बार देखेंगे उनकी ये तस्वीरें

    मलाइका अरोड़ा बीटाउन की सबसे स्टाइलिश हसीनाओं में से एक हैं और एक बार फिर उन्होंने अपने स्टाइल और हुस्न से लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है।

  • शो लॉन्च में पहुंची थीं मलाइका

    मलाइका एक टीवी शो के लॉन्च में ब्लैक कलर की ड्रेस पहनकर पहुंची थीं।

  • ड्रेस में गजब लग रही थीं मलाइका

    मलाइका इस ड्रेस में कमाल की लग रही थीं। गाउन के फ्लो से लेकर उसका डिजाइन उनके फिट फिगर को फ्लॉन्ट कर रहा था।

  • बैकलेस ड्रेस में केप स्लीव्स

    मलाइका की ड्रेस बैकलेस थी, हालांकि, बैक लुक ड्रेस के केप स्लीव्स डिजाइन से ढंक गया था। यह उनके गाउन को और स्टाइलिश बनाता भी दिखा।

  • ड्रेस में थी थाई हाई स्लिट

    ड्रेस के फ्रंट में थाई हाई स्लिट थी, जिसमें मलाइका कॉन्फिडेंटली अपने टोन्ड लेग्स को फ्लॉन्ट कर रही थीं।

  • हाई हील्स ने बनाई बात

    ड्रेस के साथ पहनी गई स्ट्रैप हाई हील्स उनके लेग्स को और भी ज्यादा सेक्सी लुक दे रही थी।

  • स्लीक हेयर, न्यूड टोन मेकअप

    मलाइका के इस लुक के साथ बालों को स्लीक ऐंड स्ट्रेट लुक में स्टाइल किया गया था। वहीं उनके मेकअप के लिए न्यूड टोन को ही चुना गया था।

  • टेरेंस लेविस और गीता कपूर भी थे मौजूद

    इस इवेंट में गीता कपूर और टेरेंस लेविस भी मौजूद थे। टेरेंस ने ब्लू सूट के साथ फ्लोरल प्रिंट की टी-शर्ट और रेड वेलवेट शूज पहने थे। वहीं गीता कपूर अनारकली सूट और चुन्नी में नजर आईं। उनके इस सूट की बॉर्डर को कलरफुल थ्रेड वर्क से रिच लुक दिया गया था। (सभी फोटोज: योगेन शाह)

Web Title malaika arora looks stunning in emerald floor-length sequinned gown by alina anwar couture(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100