lifestyle shraddha kapoor looks sweet and innocent in pretty chiffon dress while celebrating her birthday with fans and media
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/7
शिफॉन ड्रेस में बेहद प्यारी नजर आई बर्थडे गर्ल श्रद्धा कपूर

प्रिटी श्रद्धा कपूर ने अपने बर्थडे पर फैन्स और मीडिया से मिलने के लिए भी प्रिटी ड्रेस सिलेक्ट की। उन्होंने शिफॉन की काफ लेंथ फ्रॉक ड्रेस पहनी थी, जो उन पर बहुत ही प्यारी लग रही थी।
2/7
श्रद्धा की वाइट शिफॉन ड्रेस पर था सीक्वंस वर्क

श्रद्धा ने जो ड्रेस अपने लिए चुनी थी वह वाइट प्यॉर शिफॉन से बनाई गई थी। इस पर सिल्वर, ब्लू ऐंड ग्रीन कलर का सीक्वंस वर्क किया गया था जो उसमें ब्लिंग एलिमेंट ऐड कर रहा था।
3/7
ट्यूल विद प्लीट्स

इस ड्रेस में अपर वेस्ट से नीचे की ओर वर्टिकल प्लीट्स डिजाइन था। वहीं बॉर्डर पर डबल लेयर डिजाइन दिखाई दे रहा था। इस ट्यूल फ्रॉक का फॉल काफी अच्छा था।
4/7
ड्रेस में थी प्लंजिंग नेकलाइन

इस ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन थी। बावजूद इसके श्रद्धा का मिनिमम मेकअप और सॉफ्ट वेवी हेयरस्टाइल उन्हें स्वीट लुक दे रहा था।
5/7
नेकलाइन और स्लीव्स पर फ्रिल

ड्रेस को और डेलिकेट लुक देने के लिए उसकी नेकलाइन और स्ट्रैप स्लीव्स पर मैचिंग शिफॉन फैब्रिक से ही फ्रिल्स बनाई गई थीं।
6/7
कान में पहने डायमंड स्टड ईयररिंग्स

श्रद्धा ने इस ड्रेस के साथ हेवी जूलरी कैरी न करते हुए डायमंड स्टड ईयररिंग्स पहने थे। यह उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था।
7/7
स्लिवर स्ट्रैप हील्स

इस ड्रेस के साथ श्रद्धा ने सिल्वर कलर की स्ट्रैप हील्स पहनी थीं। यह उनकी ड्रेस से परफेक्टली मैच कर रही थी और उनके लुक को कंप्लीट कर रही थी। (फोटो साभार: योगेन शाह)
Source link