
कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले टीवी के नंबर 1 शो ‘नागिन 3’ में लगातार नए ट्विस्ट दर्शकों को देखने को मिल रहे हैं. जहां लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि सुमित्रा की सच्चाई का बेला के सामने खुलासा हो गया है. सुमित्रा नागमणि के लिए बेला से लड़ाई करती है और माहिर को मारने की भी कोशिश करती है. वहीं माहिर की याददाश्त भी चली जाती है. तो वहीं इसी बीच माहिर और विष की शादी का ट्विस्ट भी शो में जल्द आने वाला है.
वहीं बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक माहिर की याददाश्त गई नहीं है बल्कि वो सिर्फ ऐसा होने का नाटक कर रहा है. माहिर सच की तह तक जाना चाहता है और इसीलिए उसने बेला की असलियत और उसके इरादे जानने के लिए ऐसा नाटक किया है. वहीं, आने वाले एपिसोड में सुमित्रा और बेला के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है.
ऐसे में क्या माहिर को बचाने के लिए बेला ने विशाखा का सहारा लेकर उसे माहिर से शादी करने के लिए मजबूर किया है. बताया जा रहा है कि सुमित्रा को उसकी साजिश में नाकाम करने के लिए बेला ने ये चाल चली है.
