lifestyle ajay devgn and kajol daughter nysa is a pro when it comes to wear short dresses
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/10
अजय देवगन की लाडली बेटी न्यासा को पसंद है शॉर्ट ड्रेसेस, देखें तस्वीरें

अजय देवगन की बेटी न्यासा अपने कपड़ों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वजह है उनके शॉर्ट कपड़े। न जाने कितनी बार ऐसा हुआ कि उन्हें इसके कारण काफी ट्रोल किया गया, लेकिन अजय-काजोल की इस स्ट्रॉन्ग बेटी ने सबकी राय की परवाह किए बगैर अपनी फेवरिट शॉर्ट आउटफिट्स को पहनना जारी रखा।
2/10
अजय को नहीं न्यासा के कपड़ों से दिक्कत

एक इंटरव्यू में अजय ने मजबूती के साथ यह बात रखी थी कि उनकी बेटी का फैशन सेंस अच्छा है और वह जो भी पहनती है उसे कॉन्फिडेंस और एलिगेंस के साथ कैरी करती है। उन्होंने कहा था कि उन्हें उसके पहनावे को लेकर सिलेक्शन से कोई आपत्ति नहीं है।
3/10
डीप नेकलाइन टॉप्स भी हैं पसंद

न्यासा को ऐसे टॉप और ड्रेसेस भी पसंद हैं जिनमें डीप फ्रंट नेकलाइन डिजाइन होता है। इस तरह के आउटफिट्स में भी उन्हें कई बार स्पॉट किया जा चुका है।
4/10
डेनिम शॉर्ट्स का है अच्छा खासा कलेक्शन

न्यासा को कई बार डेनिम शॉर्ट्स में स्पॉट किया जाता है और हर बार इनका स्टाइल जुदा होता है। यह दिखाता है कि इस स्टारकिड के पास डेनिम शॉर्ट्स का कितना रिच कलेक्शन मौजूद है।
5/10
शॉर्ट ड्रेसेस में भी कंफर्टेबल रहती हैं न्यासा

आमतौर पर जहां कई ऐक्ट्रेसेस शॉर्ट ड्रेसेस पहनने के बाद अनकंफर्टेबल नजर आती हैं, वहीं न्यासा हमेशा ही शॉर्ट ड्रेस में भी कंफर्टेबल नजर आती हैं।
6/10
दिखता है कॉन्फिडेंस

न्यासा जिस तरह से अपनी शॉर्ट ड्रेसेस को कैरी करती हैं वह उनके कॉन्फिडेंस को दिखाता है। शायद यही वजह है कि उनके पिता ने भी न्यासा के इस कॉन्फिडेंस की तारीफ की थी।
7/10
हर स्टाइल होता है डिफरेंट

वैसे यह मानना पड़ेगा कि न्यासा को शॉर्ट ड्रेसेस भले ही पसंद हो लेकिन वह एक ही तरह के डिजाइन को कैरी करने से बचती हैं। वह जब भी इस तरह के आउटफिट में नजर आती हैं तो उनका लुक हमेशा और ज्यादा स्टाइलिश नजर आता है।
8/10
हुडी लुक

न्यासा कुछ दिनों पहले हुडी ड्रेस में भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं। यह लुक भी चर्चा का विषय बन गया था, लेकिन हमेशा की तरह न्यासा ने ट्रोलर्स को एपिक इग्नोर मारा।
9/10
मां के साथ भी स्पॉट की जाती हैं शॉर्ट ड्रेस में

न्यासा को कई बार अपने मां और पिता अजय के साथ भी शॉर्ट ड्रेस में स्पॉट किया गया है। इस दौरान भी वह अपने आउटफिट में बेहद कॉम्फी नजर आईं।
10/10
समर परफेक्ट हैं न्यासा के लुक

न्यासा के शॉर्ट ड्रेस लुक समर सीजन के लिए परफेक्ट लगते हैं। ऐसे में इन्हें चाहे तो आप भी कैरी कर सकती हैं।