साल 2019 और 2020 के जनवरी माह में हुए सड़क दुर्घटना में 26 की मौत हुई, जबकि 71 लोग घायल हुए। इनमें पिकअप और ट्रैक्टर में सवारी ढोने के दौरान अधिकांश दुर्घटना हुई हैं।
मंगलवार को जिला मुख्यालय से 2 किमी दूर भांडी चौक के डेंजर जोन में देर रात ऑनलाइन शॉपिंग की डिलेवरी करने वाला वाहन बेकाबू होकर पलट गया। चालक रात में ही भाग गया, जबकि चालक के घायल सहयोगी को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना रात दो बजे हुई। दूसरी दुर्घटना में केल्हारी थाना अंतर्गत बारातियों से भरी पिकअप पलट गई, जिसमें 1 की मौत और 8 लोग घायल हुए हैं। वैवाहिक सीजन शुरू होते ही ग्रामीण इलाकों में पिकअप, ट्रैक्टर-ट्राली में बारातियों को बेधड़क ढोया जा रहा है। कई बार ऐसा नजारा देखने के बाद भी प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है। इस तरह की दुर्घटना में मृतकों के परिजन को मुआवजा तक नहीं मिलता, क्योंकि वाहन का इंश्योरेंस माल परिवहन करने का होता है।
कार्रवाई में बरती जाती है कोताही, बढ़ रहे हादसे
हर थाना क्षेत्र में मालवाहक चलाने मासिक शुल्क तय है, इसलिए कार्रवाई में कोताही बरती जाती है। गौरतलब है कि वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बारात ढोने में लगी पिकअप और ट्रैक्टर चलाने वाले चालक नशे में होते हैं। अधिकांश मामलों में यह देखा गया है कि चालक की नींद पूरी नहीं होती या फिर शादी के मौके पर वे नशे में होते है। बुकिंग अधिक होने से चालकों की नींद पूरी नहीं हो पाती है। वहीं क्षमता से अधिक लोग सवारी लोड करने से गाड़ी बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रही है।
मालवाहक में सवारी ढोना गलत: आरटीओ भगत
आरटीओ अरविंद भगत का कहना है कि मालवाहक में सवारी ढोना ही गलत है। उसमें एक दो मजदूर को बैठा सकते हैं, लेकिन यहां ग्रामीण क्षेत्र में बारात समेत अन्य कार्यक्रम के लिए पिकअप, ट्रैक्टर का अधिक इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि गांव में ये वाहन आसानी से मिल जाते हैं। हम कार्रवाई करते भी हैं, तो नेताओं का फोन आने लगता है।
हम कार्रवाई करते हैं तो नेताओं के आ जाते हैं फोन: अफसर
भास्कर न्यूज|मनेंद्रगढ़
बीती रात सोनहरी से धनहर जा रही बारातियों से भरी पिकअप मोड़ पर बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में दूल्हे के पिता की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 8 बाराती घायल हो गए। एक घायल को डॉक्टरों ने बाहर रेफर कर दिया है।
केल्हारी थानांतर्गत ग्राम पंचायत सोनहरी निवासी गंगा पिता गोरेलाल की बारात मंगलवार की रात धनहार गांव के लिए पिकअप में रवाना हुई। पिकअप में करीब 18 से 20 बाराती सवार थे। बारातियों ने बताया कि रात 9.30 बजे शिवगढ़ ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम विश्रामपुर में मोड़ पर चालक ने तेज रफ्तार पिकअप पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे पिकअप सड़क किनारे पलट गई। हादसे में दूल्हे के पिता गोरेलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ग्राम नवाडीह निवासी 57 वर्षीय उमेश लाल, 19 वर्षीय मंजा, 26 वर्षीय नर्मदा, 22 वर्षीय सोनहरी निवासी हीरा साय, 35 वर्षीय महावीर, 44 वर्षीय नरेश कुमार, 20 वर्षीय राधेश्याम व ग्राम चंदहा निवासी 45 वर्षीय हरीपाल घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से मनेंद्रगढ़ सीएचसी पहुंचाया गया, जहां हीरा साय की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे बाहर रेफर कर दिया। गौरतलब है कि साप्ताहिक बाजार के दिनों में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों बंजी, बुन्देली, छिपछिपी, नारायणपुर, कोड़ा, भौता आदि के ग्रामीणों को वाहनों के बाहर लटककर भी यात्रा करते देखा गया है, जिसमें बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाएं जान हथेली पर रखकर सफर करते हैं, लेकिन झगराखांड और मनेंद्रगढ़ में यातायात नियमों का पालन कराने वाला पुलिस महकमा मूकदर्शक बना हुआ है। कई दफा अंधे मोड़ वाले स्थलों में वाहनों के अनियंत्रित होकर पलटने की भी घटना हो चुकी है।
जनवरी 2019 में जिले में 35 सड़क हादसे हुए। इनमें 15 लोगों की मौत सिर्फ एक महीने में हुए हादसे के दौरान हुई, जबकि 34 घायल हुए। वहीं जनवरी 2020 में हुए सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हुई और 37 घायल हुए। ये पिकअप और ट्रैक्टर के पलटने होने वाले हादसों में दो माह में 26 लोगों की मौत हुई।
2 माह में पिकअप और ट्रैक्टर पलटने से 26 की मौत
गाड़ियों में क्षमता से अधिक सवारियों को भरते हैं
नियम-कायदों को ताक पर रखकर मालवाहक, पिकअप वाहन का टैक्सी के रूप में परिचालन लंबे समय से कर रहे हैं। इससे हर पल दुर्घटना की आशंका रहती है। गैर कानूनी तरीके से पिकअप में सवारियों को ढोया जा रहा है। रोजाना क्षमता से अधिक सवारियों को जानवरों की तरह ठूंसकर उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाता है, जिसमें सवारियां अंदर और बाहर तक ठसाठस भरी रहती हैं।
देहात थाना क्षेत्र में बंधे हैं पुलिस के हाथ
केल्हारी थाना प्रभारी जनक लाल कुर्रे ने कहा कि कार्रवाई के लिए मनाही है। देहात थाना क्षेत्रों में जब तक राजपत्रित अधिकारी नहीं रहेंगे, तब तक हम चालानी कार्रवाई नहीं कर सकते। वहीं प्रभारी थाना प्रभारी झगराखांड ओमप्रकाश दुबे का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। जुर्माना भी वसूला गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह सवारयों को पिकअप और मालवाहक में ढो रहे।
हादसे में घायल।
Source link