Thursday, July 3, 2025
HomeSocial ViralChristmas 2018 Google Wishes All Happy Holidays Through Animated Doodle Ta |...

Christmas 2018 Google Wishes All Happy Holidays Through Animated Doodle Ta | क्रिसमस के मौके पर Google ने बनाया है खास Doodle, देख कर भर जाएगा मन

क्रिसमस के मौके पर Google ने बनाया है खास Doodle, देख कर भर जाएगा मन



आज पूरी दुनिया में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर गूगल ने एक अनोखा डूडल बनाया है. क्रिसमस के लिए विशेष तौर पर बनाए गए इस एनिमेटेड डूडल पर क्लिक करने से सबसे पहले ‘हैप्पी होलीडेज’ लिखा हुआ नजर आ रहा है.

रंग बिरंगे और बेहद खूबसूरत तरीके से बनाए गए डूडल में दो कुर्सियों पर सैंटा क्लॉज भी बैठे हैं. इसके अलावा गूगल के L अक्षर की जगह क्रिसमस ट्री बनाया गया है. आप जब इस गूगल डूडल पर क्लिक करेंगे तो दोनों सैंटा क्लॉज के साथ-साथ बाकी की चीजें भी मूव करने लगेंगी और यह डूडल और अच्छा लगने लगेगा.

कुर्सी पर बैठे एक सैंटा के हाथ में गिफ्ट है तो दूसरे सैंटा ने अपने पैर के पास गिफ्ट सजा रखा है. इसके अलावा गूगल के हर अक्षर को खूबसूरती से सजाया गया है. गूगल इस खास मौके का जश्न गूगल डूडल के जरिए 23 दिसंबर से ही मना रहा है. कई देशों में 23 दिसंबर से अलग-अलग डूडल बनाकर हैप्पी होलीडेज के सीजन को सेलिब्रेट किया जा रहा है.

कई पश्चिमी देशों में क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक छुट्टियों का समय होता है. इस दौरान लोग एक दूसरे से मिलते हैं और नए साल का स्वागत करते हैं. कई देशों में इस दौरान सार्वजनिक छुट्टी होती है. क्रिसमस को हर साल जीसस क्राइस्ट के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है. क्रिसमस को लेकर बच्चों में खास उत्साह होता है क्योंकि उन्हें अपने सैंटा क्लॉज का इंतजार रहता है.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100