https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Wednesday, December 17, 2025
HomestatesChhattisgarhBhilai News In Hindi : Bhilai Durg Coronavirus Outbreak Live | Chhattisgarh...

Bhilai News In Hindi : Bhilai Durg Coronavirus Outbreak Live | Chhattisgarh Bhilai Durg Coronavirus Lockdown (Curfew) Latest Today News, Coronavirus COVID-19 Cases In Chhattisgarh Bhilai Durg Live Updates | भिलाई में शराब की होम डिलीवरी; बालोद में 25 राजस्थानी रातों-रात गायब, कवर्धा में पुलिस का मवेशियों के लिए ‘दो रोटी’ अभियान

  • मध्य प्रदेश से लाकर दोगुने दाम में शराब बेचते थे, 2 गिरफ्तार, 1.5 लाख रुपए की शराब जब्त
  • सार्वजिनक शौचालय के डिब्बे में शराब की बोतल रखकर ऊपर से भर देते थे पानी

दैनिक भास्कर

Apr 01, 2020, 02:53 PM IST

भिलाई. लॉकडाउन के दौरान सरकार ने सारी दुकानों को बंद करने और लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। ऐसे में बालोद में राजस्थान के 25 लोग रातोंरात गायब हो गए। यह सभी स्टेशन रोड पर दुकानें चलाते थे। वहीं, भिलाई में पुलिस ने शराब की होम डिलीवरी का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बीच ऐसे चेहरे भी सामने आ रहे हैं, जो लोगों के साथ मवेशियों की मदद भी कर रहे हैं। कवर्धा के पंडरिया में पुलिस वाले मवेशियों के लिए दो रोटी अभियान चला रहे हैं। इसमें वे मवेशियों को ख्याल रख रहे हैं। 

छावनी पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर 1.5 लाख कीमत की शराब जब्त की। पुलिस ने इस मामले में सद्दाम हुसैन, उसके भाई सरफराज और आसिफ को गिरफ्तार किया। आरोपी सार्वजनिक शौचालय के पास खड़े होकर शराब बेचते थे। डिलीवरी देने के लिए शौचालय में उपयोग होने वाले प्लास्टिक के डिब्बे को काट कर उसमें शराब की बोतल भरकर पानी डाल देते थे। ये लोग 150 रुपए की शराब 300 रुपए में बेचते थे। 

बालोद: थानों में राज्य में जाने की अर्जी लगाई, नहीं मिली अनुमति
बालोद में बस स्टैंड समेत अन्य जगहों पर भोजनालय चलाने वाले राजस्थान से आए लोग और मजदूर लॉकडाउन के बाद दुकान बंद करके किराए के मकानों में रह रहे थे। इन लोगों ने थाने में अपने राज्य जाने के लिए अर्जी लगाई, लेकिन अनुमति नहीं दी गई। उनके रहने और खाने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन ये सभी अचानक गायब हो गए। इसके बाद उनकी तलाश की जा रही है। 

भिलाई : सेक्टर-9 अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ के लिए तैयार हो रहा किट

भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। 

सेक्टर-9 अस्पताल प्रबंधन ने कंपनियों को पीपीटी किट बनाने का ऑर्डर दिया है। हालांकि अस्पताल के मेंटेनेंस सर्विसेस विभाग ने अपने स्तर पर किट बनाना शुरू कर दिया है। कुल 500 किट तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 50 किट तैयार की जा चुकी हैं। जिसका इस्तेमाल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों का देखभाल कर रहे चिकित्सक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सफाई कर्मी करेंगे। सेक्टर-9 अस्पताल में अलग से फ्लू वार्ड भी बनाया गया है। यहां कोरोना के संभावितों की जांच भी होगी। 

दुर्ग : रेलवे स्टेशन में ट्रेन की बोगियों को रेलवे ने बनाया आइसोलेशन वार्ड

ट्रेन की बोगी को आइसोलेशन वार्ड में बदला गया। 

रेलवे ने दुर्ग स्टेशन में ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में बदलना शुरू कर दिया है। ट्रेन की एक बोगी में फिलहाल 8 मरीजों को दाखिल किया जा सकता है। इस तरह की और बोगी तैयार की जाएंगी। इनमें 60 कोरोना संक्रमित या संदिग्धों को भर्ती कर इलाज मुहैया किया जा सकेगा। चिकित्सा विभाग इन बोगियों में दो ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाएगा। 2 बर्थ के बीच का बर्थ हटा लिया गया है। स्नान कक्ष के पास 2 केबिन अस्पताल के कार्यों के लिए रहेंगे। खिड़कियों में जाली लगाए गए हैं। 

पंडरिया : पुलिस ने मवेशियाें को भोजन देने के लिए जारी किया हेल्प लाइन नंबर
पंडरिया पुलिस ने मवेशियों के लिए दो रोटी अभियान चलाया है। जवानों ने मवेशियों के भोजन व्यवस्था करने के लिए गांधी चौक के पास एक रोटी बॉक्स रखा है। इसमें कोई भी व्यक्ति मवेशियों के लिए रोटी, चावल, बिस्किट या अन्य खाने की वस्तु छोड़ सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 6266134600 जारी किया है। नगर के लोग शाम 6 से 7 बजे तक काॅल कर सकते हैं। पुलिस के जवान घर में पहुंचकर मवेशियों के लिए भोजन इकठ्‌ठा करेंगे। 


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam