Wednesday, July 2, 2025
HomeThe WorldCoronavirus: Japan to ban entry to people from 73 countries | कोरोना...

Coronavirus: Japan to ban entry to people from 73 countries | कोरोना वायरस: स्टेज-3 से बचने के लिए जापान ने झोंकी पूरी ताकत, 73 देशों के लोगों को नही मिलेगी एंट्री

टोक्यो: जापान ने मंगलवार को कहा कि वह अमेरिका सहित दुनिया के एक-तिहाई से अधिक लोगों पर प्रतिबंध लगाएगा, ताकि देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके.  जापान ने अपनी यात्रा चेतावनी को स्तर 3 (संभावित 4 में से) से बढ़ाया, जिसमें किसी भी परिस्थिति में कुछ क्षेत्रों में यात्रा न करने की सलाह दी है. विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “अमेरिका, कनाडा, दक्षिण कोरिया, चीन, इक्वाडोर, डोमिनिक गणराज्य, चिली, पनामा, ब्राजील, बोलीविया, ब्रिटेन और ग्रीस सहित 49 देशों के लिए मंगलवार को अलर्ट बढ़ाया गया था, जहां जापान उन यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगाएगा जो जापानी नहीं हैं. “

इस तरह से जापान ने इसे बढ़ाकर 73 देशों तक कर दिया है, जो दुनिया के एक-तिहाई से अधिक है, जिनमें स्पेन, इटली, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और ईरान शामिल हैं. और सभी लोगों से यात्रा नहीं करने का आग्रह किया. पिछले 14 दिनों में इन देशों की यात्रा करने वाले नागरिक प्रवेश प्रतिबंध के अधीन हैं.  जापान में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या कुल 2,665 हुई और 67 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 712 मामले और 11 मौतें डायमंड प्रिंसेस क्रूज जहाज से जुड़ी हैं.

यह भी देखें:-

जापान ने देश और उसके हवाईअड्डों दोनों में पाए जाने वाले मामलों में वृद्धि का अनुभव किया है, जिसमें देश के हवाईअड्डों पर रोजाना 10 से अधिक संक्रमितों की पहचान की जा रही है. सोमवार को, जापान के कुल 87 मामलों में से 51 मामले हवाई अड्डा पर पाए गए. 




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100