Tuesday, July 1, 2025
HomeUncategorizedBra Myths and Facts - क्या ब्रा से जुड़ें इन मिथकों पर...

Bra Myths and Facts – क्या ब्रा से जुड़ें इन मिथकों पर आप तो नहीं कर रहीं यकीन

जब लड़कियां युवावस्था में कदम रखतीं हैं तो उनके मन में कई तरह के सवाल होते हैं। ब्रा कैसी होनी चाहिए? ब्रा की केयर कैसे करनी है? साथ ही साथ जो कई बार मैंने आपने आसपास भी सुना है क्या ब्रा रात को सोते में समय पहननी चाहिए या नहीं? आज ऐसे ही तमाम सवालों के हम आपको खुलकर जवाब देंगे।

Tripti Sharma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते। बात चाहे पार्लर जाने की हो या फिर किसी ऑउटफिट का चुनाव करने की, हम उसमें अपने घंटों-घंटों खराब करने से भी नहीं कतराते। लेकिन बात जब ब्रा (Bra) के चुनाव की आती है तो हम वही पुरानी दकियानूसी विचारधाराओं में फंसकर रह जाते हैं। जिस तरह बच्चे के गर्भ में होने पर कई तरह के सलाह-मशविरा और मिथकों को जगह दी जाती है, ठीक उसी तरह ब्रा के बारे में मिथक किसी भी तरह से भिन्न नहीं हैं। हम में से बहुत सी महिलाएं अभी भी उन बातों पर विश्वास करती हैं, जिन्हें आज के समय में थोड़ा अटपटा माना जाता है। ऐसे में चाहे उन्हें अपनी मां से, अपने सबसे अच्छे दोस्त से, या फिर एक ब्रा विक्रेता से सुना हो, कि ब्रा को ऐसे नहीं वैसे पहनना चाहिए। , लेकिन इन मिथकों के पीछे की असल सच्चाई क्या है? इसे कभी कोई जानने की कोशिश नहीं करता। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही मिथक और फैक्ट्स के बारे में, जिन्हें जानने के बाद आप अपनी ब्रा के साथ ऐसा दोबारा कभी नहीं करेंगी।

मिथ 1 : लाइफटाइम एक ही साइज

कई महिलाओं का ऐसा मानना है कि उन्हें ताउम्र एक ही साइज की ब्रा फिट आती है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। असल में सच्चाई तो यह है कि ज्यादातर महिलाओं को अपना सही साइज पता ही नहीं होता जिसके कारण वे ताउम्र पुराने साइज को ही रिपीट करती रहती हैं। फैक्ट तो ये है कि जैसे-जैसे हमारी बॉडी का वेट बदलता है वैसे ही हमारा ब्रेस्ट साइज भी चेंज होता रहता है। ऐसे में अगर आप थोड़ी से मोती या पतली हो गईं हैं तो यकीनन आपका साइज भी जरूर चेंज हुआ होगा। ऐसे में आज ही अपने साइज की सही ब्रा का चुनाव करें। (ये भी पढ़ें: प्लस-साइज़ लड़कियों को फॉलो करने चाहिए ये स्टाइलिंग टिप्स, मिलेगा सबसे हटकर लुक)

NBT

मिथ 2: लाइट कपड़ों को नहीं दिखती



इस बात में कोई दोराय नहीं जब आपने ब्रा पहनना शुरू किया होगा तब आपने सबसे पहले हल्के व ब्राइट रंगों का ही चुनाव किया होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आपने अपने बड़ों यानी मम्मी-दादी से सुना होगा कि हल्के रंगों में ब्रा ज़्यादा विज़िबल नहीं होती है। लेकिन मोहतरमा ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। केवल और केवल सफ़ेद रंग के कपड़े में इस तरह की ब्रा विजिबल नहीं होती जबकि गहरे रंगों में ऐसा इसके दिखने की क्षमता बहुत हद तक बढ़ जाती है। फैक्ट तो ये है कि आप अपनी टीशर्ट से मिलती -जुलती ब्रा का चयन करें। हम ऐसा भी नहीं कह रहे कि आप हर टीशर्ट के साथ अलग-अलग रंग की ब्रा को पहनें बल्कि आप डार्क रंगों को अपनी वॉर्डरोब में जगह दें।

मिथ 3: ब्रा उतारकर नहीं सोना चाहिए



आमतौर आप भी ऐसा जरूर करती होंगी, रात को सोने से पहले आप अपनी ब्रा को केवल इस भ्रम से पहनकर सोती होंगी कि कहीं आपको सैगिंग (ढीलापन) की शिकायत न हो जाएं, लेकिन मोहतरमा ऐसा कुछ नहीं है। हम सभी इस बात को अच्छे से जानते हैं कि रात को ब्रा पहनकर सोने में कई तरह की परेशानी होती हैं लेकिन केवल सैगिंग की वजह से इसे पहनकर सोना ठीक नहीं है। आपको बता दें कि सैगिंग या ढीलापन की शिकायत बढ़ती उम्र के साथ सोती है ब्रा के पहनने या नहीं पहनने से नहीं।

NBT

मिथ 4: फर्स्ट हुक में ही लगाएं



ज्यादातर महिलाएं या लड़कियां ब्रा को केवल और केवल फर्स्ट हुक में ही लगाना पसंद करती हैं। वो भी इसलिए क्योंकि उनका मानना है कि इसे आपको एक तो परफेक्ट शेप मिलेगी और साथ ही साथ ये टाइट भी रहेगी। लेकिन आप अभी तक ऐसा कर रही हैं तो आज ही सावधान हो जाएं। सबसे पहले ब्रा को पहले हुक में लगाने का कोई तर्क नहीं है ऐसा करने से बचें आपको ये जिस हुक में फिट आ रही है आप इसे उसमें लगाएं और दूसरा बहुत टाइट ब्रा पहनने से आपको तमाम तरह की परेशानी झेलनी पड़ेगी। हां, ऐसा जरूर है कि लास्ट हुक में ब्रा बंद करने से आपके पास लूज़ होने का ऑप्शन रहता है। (ये भी पढ़ें:जा रहीं हैं बॉयफ्रेंड के पैरेंट्स से मिलने, तो इन आउटफिट्स से बनाएं अपनी बात)

मिथ 5: अच्छी ब्रा कई सालों तक चलती है



इस बात को आज ही गांठ बांध लें कि ब्रा चाहें कितनी भी अच्छी ब्रांड क्यों न हो, लेकिन वो ज्यादा से ज्यादा 6 महीने ही चलेगी। जी हां, ऐसा इसलिए भी क्योंकि ब्रा एक ऐसा कपड़ा है जो डेली ही पहना जाता है और ऐसे में कोई भी ब्रा एक साल से ज्यादा नहीं चल सकती। भले ही आप इसे साल दर साल क्यों न पहन लें, लेकिन फैब्रिक और स्ट्रेप समय के साथ-साथ ढीले होने लगते हैं।

लूज फिटिंग जींस

  • लूज फिटिंग जींस

    हमें यकीन है आपके पास कई सारी टाइट फिटिंग, बॉयफ्रैंड जींस और फ्लेयर्ड जींस होंगी। लेकिन क्या आप जानती हैं। इन दिनों मार्किट में लूज जींस का जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। काफी लूस दिखाई देने वाली ये जींस असल मायनों में काफी कंफर्टेबल है। इतना ही नहीं, ये आपको रेट्रो लुक भी देती हैं, जो आजकल युवाओं में काफी पॉपुलर है। अगर आपने भी अपनी वॉडरोब में अभी तक इस जींस के लिए कोई जगह नहीं बनाई है तो आज ही बना लें। ये आपको स्टाइलिश दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी।

  • ​टी-शर्ट्स

    टी-शर्ट्स का चलन तो बहुत पुराना है, लेकिन आजकल बाजार में जिस तरीके की टी शर्ट्स देखने को मिल रही हैं वो काफी खूबसूरत हैं। मोनोग्राम, प्रिंटेड, टाई-डाई टी शर्ट्स का फैशन युवाओं को खासा प्रभावित कर रहा है। अपने रंगों में काफी कलरफुल होने के कारण किसी का इन पर ध्यान ना जाए ऐसा हो नहीं सकता। स्कर्ट हो या फिर फ्लोरल पैंट्स, महिलाएं इनके ऊपर इस तरह की टी शर्ट्स को पहनना काफी पसंद कर रही हैं। ऐसे में अगर आप भी अभी तक यही सोचकर बैठी हैं कि क्या ऑफिस गोइंग इस तरह के कपड़े पहन सकती हैं? तो मोहतरमा हमारा जवाब हां में है, क्योंकि इनके वाइब्रेंट कलर किसी के भी मन को खुश कर देते हैं।

  • स्टाइलिश बैग

    पुराने दिनों में महिलाएं छोटे-छोटे हैंडबैग या क्लच लेना पसंद करती थीं। लेकिन आज के समय में इनकी जगह स्टाइलिश बैग्स ने ले ली है। शादियों-ब्याहों में महिलाएं जहां पोटली बैग्स को लेकर धूम मचा रही हैं तो वहीं ऑफिस या किसी किटी पार्टी में लॉन्ग बेल्ट वाले पर्स की डिमांड बढ़ गई है। साइज में थोड़े बड़े होने के कारण महिलाएं या लड़कियां इन्हें ज्यादा पसंद कर रही हैं। एक तो इनको कैरी करने में कोई परेशानी नहीं होती, वहीं एक साथ काफी सारा सामान भी इनमें आसानी से एडजस्ट हो जाता है।

  • लोफ़र्स

    महिलाओं में हमेशा से ही फुट वियर के प्रति अलग तरह की दीवानगी देखी गई है , लेकिन इन दिनों जिसने बॉलीवुड हसीनाओं से लेकर आम लड़कियों तक अपनी जगह पक्की की हुई है वो हैं- ट्रेंडी लोफर्स। जी हां, जींस से लेकर स्कर्ट तक या फिर वन पीस से लेकर फ्लोरल ड्रेसस तक इन्हें आप किसी के साथ भी पहन सकती हैं। आरामदायक होने के साथ-साथ इनका कूल लुक आपको स्टाइलिश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

  • फ्लोरल प्रिंट

    फ्लोरल साड़ियां हो या फिर फ्लोरल प्रिंट की ड्रेसेस, इनका युवाओं में काफी बज्ज बना हुआ है। गर्मियों के मौसम में आप अपने वार्डरोब में फ्लोरल ड्रेस को जरूर शामिल करें। आजकल ये काफी चलन में हैं। इतना ही नहीं, आप चाहें तो इन्हें अन्य फैशनेबल कपड़ों के साथ मिक्स करके भी अपने लुक को काफी स्टाइलिश बना सकती हैं।

  • न्यूड मेकअप

    बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की राह पर चलते हुए इन दिनों लोगों के बीच सबसे ज्यादा क्रेज न्यूट्रल शेड्स का देखने को मिल रहा है। न्यूट्रल कलर के कपड़े हों या फिर लिपस्टिक-नेलपेंट महिलाएं इन्हें खासा पसंद कर रही हैं। ऐसे में अगर आप भी लोगों की भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं, तो न्यूट्रल कलर को अपनी वार्डरोब में शामिल करना न भूलें।

Web Title bra myths and facts you believed your entire life(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100