- मध्यप्रदेश में नहीं रुक रहा कोरोना का संक्रमण
- लापरवाही के चलते हटाए गए स्वास्थ्य आयुक्त
चीन के एक शहर वुहान से फैला कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. शुरुआत के दिनों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी रही लेकिन पिछले कुछ समय से इसने तेजी पकड़ ली है.
केंद्र सरकार ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया था जो 14 अप्रैल तक चलना है. मध्यप्रदेश में भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को इंदौर में एक और कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया जिसके बाद शहर में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 64 हो गई.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक में एक कड़ा कदम उठाने का निश्चिय लिया है. कोरोना महामारी में आपेक्षित नियंत्रण न कर पाने के कारण सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य आयुक्त प्रतीक हजेला को हटाने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़ने को गंभीर और लापरवाही मानते हुए यह फैसला लिया गया है.
प्रदेश में कुल 87 पॉजिटिव केस
वहीं दूसरी ओर बुधवार को एमपी के इंदौर में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. जिसके बाद शहर में कोरोना संक्रमण से बीमार लोगों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है. बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के 87 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना पर aajtak.in का विशेष वॉट्सऐप बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
इंदौर में एक केस और आया सामने
जानकारी के मुताबिक इंदौर के एमवाय अस्पताल के गायनिक विभाग के एक डॉक्टर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जो महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाई गई है वह पीजी सेकंड ईयर की छात्रा है. छात्रा लखनऊ से इंदौर आई है और एमजीएम में पीजी सेकंड ईयर कर रही है. बताया जा रहा है कि छात्रा पिछले तीन दिन से गर्भवती महिलाओं और नवजातों का इलाज कर रही थी.
जिलेवार प्रदेश की यह है स्थिति
इंदौर- 64
जबलपुर- 8
भोपाल- 4
शिवपुरी- 2
ग्वालियर- 2
खरगोन- 1
उज्जैन- 6
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…