- जरूरी काम का बहाना बना बेवजह घूमने वालों पर होगी कार्रवाई, सड़कों पर पुलिस की बढ़ी गश्त
- गांवों में भी पहुंचने लगी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम, घरों में रहने के लिए ग्रामीणों से की जा रही अपील
दैनिक भास्कर
Apr 02, 2020, 07:02 PM IST
महासमुंद. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश और प्रदेश के साथ समूचा महासमुंद जिला भी लॉक डाउन है, मगर कई लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करने के बजाय बेवजह बाहर निकल सड़कों पर घूम रहे हैं। एक जगह से दूसरी जगह भी जा रहे हैं। ऐसे लोग स्वयं तो संक्रमित हो ही सकते हैं, अपने संपर्क में आने वाले अपने घर, परिवार, मोहल्ला और सोसायटी के लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। ऐसे लोगों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस अब सख्त होने जा रही है, ताकि लॉकडाउन सफल हो और इसका उद्देश्य पूरा हो।
लगातार अनाउंसमेंट कर रही पुलिस, अपने घरों में रहें
2 दिन से शहर की सड़कों पर पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। वार्डों में गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं देहातों में भी पुलिस की पेट्रोलिंग टीमें पहुंच रही हैं। लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि लॉकडाउन का पालन करें, अपने घरों में सुरक्षित रहें। धारा 144 लागू है, एक जगह पांच से अधिक लोग एकत्र न हों। सड़क पर निकलने वाले हर आदमी को रोककर पूछताछ की जा रही है। उनसे पूछा जा रहा है कि, वह किस कारण से निकले हैं, कहां जा रहे हैं और क्या काम है, लोग जो कारण बता रहे हैं पुलिस उसकी तफ्तीश भी कर रही है।
कोई कहता दवा लेने जा रहा हूं तो कोई सिलेंडर
कोई कहता है कि मैं दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर से जा रहा हूं तो पुलिस उनसे डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन या दवा पर्ची दिखाने को कहती है। कोई सामान लेने के लिए किराना दुकान, सब्जी बाजार जाने की बात कहता है तो देखा जाता है कि वह वाकई में सामान लेने के लिए थैला लेकर जा रहा है या नहीं। कोई गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए जाने की बात कहता है तो देखते हैं कि उसके पास गैस कनेक्शन का कार्ड या खाली सिलेंडर है कि नहीं। जो वास्तव में अति आवश्यक कार्य से जा रहे होते हैं पुलिस उन्हें जाने देती है।
लॉकडाउन की लगातार की जा रही मॉनीटरिंग
जिले के पुलिस कप्तान प्रफुल्ल ठाकुर पूरे जिले का दौरा कर रहे हैं। महासमुंद और बागबाहरा सब डिवीजन में वे विजिट कर चुके हैं। बुधवार को उन्होंने थाना सिंघोड़ा, सरायपाली, भंवरपुर, बसना, पिथौरा, सांकरा थाना क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ सरायपाली एसडीएम और एसडीओपी भी साथ थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी अनुविभाग और थाना क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों को लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
दिखने लगा असर, 12 बजे के बाद सड़कों में सन्नाटा
जिलेभर में पुलिस कप्तान का दौरा और दिशा-निर्देशों का असर दिखने लगा है। पुलिस सड़कों और चौक-चौराहों पर समझाइश के साथ ही सख्त तेवर भी दिखा रही है। जिले के हर शहर, कस्बे में सड़कों पर निकल रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है। अनावश्यक रूप से निकल रहे लोगों को हतोत्साहित किया जा रहा है। जिला मुख्यालय महासमुंद में पुलिस की रोक-टोक और पूछताछ के चलते आवाजाही बहुत कम हो गई। बल्कि दोपहर 12 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।
लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराना उद्देश्य: एसपी
पुलिस की सख्ती और सवालों से बेवजह घूम रहे लोग पकड़ में आ रहे हैं। जिले के पुलिस कप्तान प्रफुल्ल ठाकुर का कहना है कि पुलिस की इन तमाम गतिविधियां का उद्देश्य सिर्फ यही है कि लोग लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें।
Source link