Tuesday, July 1, 2025
HomestatesChhattisgarhRaipur News In Hindi : Money will come in Chhattisgarh Jan Dhan...

Raipur News In Hindi : Money will come in Chhattisgarh Jan Dhan bank account Raipur Corona Lockdown Raipur | जन-धन खातों में मिलेंगे 500 रुपए, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, तीम महीने तक आएंगे पैसे

  • केंद्र सरकार के निर्देश पर जिले के 6.42 लाख खातों में जमा की जाएगी रकम 
  • बैंक जाने की जरूरत नहीं, एटीएम, बीसी केंद्रों और रुपे कार्ड से निकाल सकेंगे पैसे 

दैनिक भास्कर

Apr 02, 2020, 08:34 PM IST

रायपुर. लॉकडाउन की वजह से बीपीएल परिवारों को मदद देने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर 3 अप्रेल से जन-धन खातों में 500 रुपए की रकम डाली जाएगी। लोग कभी भी इस रकम को निकाल सकते हैं। रकम निकालने के लिए बैंकों में एक साथ लोगों की भीड़ न लगें इसलिए ऑड-इवन (सम-विषम) नंबरों के तहत खातों में 3 से 9 अप्रैल तक जमा होंगे। रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। 500 रुपए की यह रकम तीन महीने तक यानी अप्रैल, मई और जून में भी जमा होगी। 

जिलेभर में 6.42 लाख खाते 
राज्यभर के बीपीएल परिवारों के खातों में यह रकम जमा की जा रही है। केवल रायपुर जिले में ही 6.42 लाख जन-धन खाते हैं। बड़ी संख्या में खाते होने की वजह से 3 से 9 अप्रैल तक में यह रकम जमा की जा रही है। बैंक अफसरों ने लोगों से अपील की है कि जिनके पास भी एटीएम, रुपे कार्ड या बीसी की सुविधा है वे बैंकों के बजाय इन्हीं जगहों से जाकर यह रकम निकाल लें। इससे बैंकों में भीड़ नहीं लगेगी। रकम जमा करने की जानकारी वाले पंपलेट बैंकों और एटीएम शाखाओं में चस्पा किए जाएंगे।

किस खाते में पैसे कब आएंगे 
लोगों के खाता नंबर की आखिरी संख्या के हिसाब से यह तय किया गया है। सम विषम संख्या के लिए तरीखें तय की गई हैं। 

  • 3 अप्रैल – 0 और 1
  • 4 अप्रैल – 2 और 3
  • 7 अप्रैल – 4 और 5
  • 8 अप्रैल – 6 और 7
  • 9 अप्रैल – 8 और 9

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100