https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Thursday, November 13, 2025
HomestatesChhattisgarhRaipur News In Hindi : The children of policemen Appeal to stay...

Raipur News In Hindi : The children of policemen Appeal to stay home during lockdown. | लॉकडाउन का पालन करवाने में लगे पुलिसकर्मियों के बच्चों की अपील- पापा-मम्मी रोज बाहर जा रहे…अब गले भी नहीं लगाते, आप उनकी बात मानिए

  • अभी पिछले दो-तीन दिनों से पुलिस ने थोड़ी कड़ाई कम की है तो लोग मनमाने तरीके से बाहर निकल रहे हैं
  •  इस बीच पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्य खासतौर पर बच्चे कोरोना के डर को लेकर खासे परेशान हैं

दैनिक भास्कर

Apr 03, 2020, 03:02 AM IST

जगदलपुर. कोरोना संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है आने वाले दिनों में इसके और भी बढ़ने के आसार हैं । इस बीच कोरोना के चलते लॉकडाउन चल रहा है और इसका पालन करवाने के लिए पुलिसकर्मियों को 12-12 घंटे और इससे भी ज्यादा ड्यूटी करनी पड़ रही है। पुलिसकर्मी जब लोगों को घर पर रखने के लिए सड़कों पर उतरते हैं तो उनके मन में एक जज्बा होता है लेकिन उनके परिवार के सदस्यों को उनकी बेहद चिंता सताती है। 

बच्चों की अपील-परिवार के लिए घर से बाहर न निकलें

अभी पिछले दो-तीन दिनों से पुलिस ने थोड़ी कड़ाई कम की है तो लोग मनमाने तरीके से बाहर निकल रहे हैं। इस बीच पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्य खासतौर पर बच्चे कोरोना के डर को लेकर खासे परेशान हैं। गुरुवार को सिटी कोतवाली थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के बच्चों ने शहर के लोगों से घरों से नहीं निकलने की अपील की है। भास्कर की टीम ने पुलिसकर्मियों के परिवारों के सदस्यों से बातचीत की तो उनके मन में कोरोना को लेकर डर तो दिखा पर एक संतुष्टि भी दिखी कि उनके परिवार का सदस्य इस लड़ाई में प्रत्यक्ष भूमिका निभा रहा है। इसके अलावा पुलिसकर्मियों के बच्चों ने भी अपने अलग अंदाज में लोगों से घरों में रहने की अपील की। बच्चों ने अपने हाथों में छोटी-छोटी तख्तियां रखी हुई थी इन तख्तियों में लिखा हुआ कि हमारे पापा-मम्मी आप लोगों के लिए घरों से बाहर हैं आप अपने परिवार के लिए घर से बाहर न निकलें। 

बेटी बोली- मम्मी कोरोना काे पकड़ने गई हैं 
इधर जब टीम पुलिसकर्मियों के घर पहुंची तो सिटी कोतवाली में तैनात महिला एएसआई की बच्ची से पूछा कि मम्मी कहां गई हैं तो उसने बड़ी ही मासूमियत से बताया कि कोरोना आया है न तो मम्मी उसे पकड़ने गई हैं। मम्मी ने बताया है कि लोग घरों से निकलेंगे तो कोरोना उन्हें पकड़ लेगा। मम्मी पुलिस हैं न ऐसे में लोगों को कोरोना से बचाने जाती हैं। इस बच्ची ने भी अपने हाथों में एक तख्ती पकड़ी थी जिसमें लिखा था कि मम्मी आप लोगों के लिए बाहर हैं आप अपने परिवार के लिए बाहर न जायें। यहां तैनात आरक्षक के बेटे ने बताया कि पहले पापा घर आते थे तो गले से लगा लेते थे अब पापा घर आते हैं तो मुझे दूर खड़ा कर देते हैं मैं पापा से रोज कहता हूं जल्दी से कोरोना को पकड़ लो, पापा रोज कोरोना को पकड़ने जाते हैं।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam