खरसिया थाना क्षेत्र के चपले नहरपाली मुख्य मार्ग पर रॉबर्टसन के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग जब तक एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाते, पुत्र ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घायल पिता को अस्पताल भेजा है।
गुरुवार सुबह बड़ेगांव निवासी साधराम सिदार अपने पुत्र गोकुल सिदार (24) के साथ खरसिया से गांव की ओर जा रहा था। जैसे ही दोनों बाइक से राबर्टसन सेंद्रीपाली के मांड नदी पुल के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर सीजी-13एलए-4299 ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक बेकाबू हुई और दूर सड़क पर रगड़ती हुई चली गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। पीछे से आ रहे लोगों ने डंपर का पीछा कर रोकने का प्रयास किया। तभी चालक कोयला लदा ट्रक छोड़ कर भाग निकला।
स्थानीय लोगों ने डायल 112 और 108 को फोन पर दुर्घटना की जानकारी दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती गोकुल की मौत हो गई। खरसिया थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल पिता को स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। डंपर को पकड़ कर थाने लाया गया है, शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Source link


