लॉकडाउन के 12वें दिन कानून तोड़ने के आरोप में 9103 एफआईआर दर्ज हुए. (प्रतीकात्मक फोटो)
कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) लागू है. इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर किसी को सड़कों पर निकलने की इजाजत नहीं है.
एडीजी एलओ पीवी रामाशास्त्री के मुताबिक सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों को लॉक डाउन तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
कानपुर पुलिस ने रेड जोन किया घोषित
इससे पहले लॉकडाउन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए प्रदेश की कानपुर पुलिस हर जरूरी कदम उठा रही है. पुलिस ने कानपुर के कोरोना संक्रमित इलाकों को रेड जोन घोषित किया है. इन सभी इलाकों को सील करने के साथ ही ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी गई है.5 लाख तक का लग सकता है जुर्माना
कानपुर के डीआईजी अनंत देव तिवारी ने बताया था कि इस रेड जोन में अनवरगंज, बेकनगंज, चमनगंज, बाबूपुरवा, कर्नलगंज और घाटमपुर इलाके शामिल हैं. इन इलाकों की मस्जिदों में कोरोना वायरस से संक्रमित जमाती घूमे थे और यहां के लोग मस्जिदों में उनसे मिले भी थे. इसके कारण इन इलाकों को सील करने के साथ ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी गई है.
डीआईजी के अनुसार, अगर कोई बाहर निकला तो 5 लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं, मुचलके पर पाबंद किया जाएगा. इन सभी के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन में एफआईआर दर्ज की जाएगी.
यूपी में 258 तक पहुंची मरीजों की संख्या
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. शनिवार को 75 नए मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए. इसमें 54 लोग वैसे हैं, जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए कार्यक्रम में शामिल थे. अब तक प्रदेश के 30 जिलों में कुल 258 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है.
देश में कोविड-19 से अब तक 79 लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रविवार को बढ़कर 3,374 हो गए और मृतकों की संख्या 79 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक कल से 472 नए मामले सामने आए. 267 लोग ठीक हो चुके हैं. देश भर में 274 जिले आज तक कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
COVID-19 Update: यूपी में 276 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 3 की मौत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 5, 2020, 11:37 PM IST


