
छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित तीन मरीज ही अब बचे हैं.
देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण (Covid-19) के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ में 70 फीसद संक्रमित व्यक्ति के ठीक होने की बात सामने आई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित 3 मरीजों को रविवार की सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इससे पहले 4 और मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. रायपुर एम्स में भर्ती कोरोना के 3 मरीज पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए. एम्स के मेडिकल सुप्रींटेंडेंट डॉ. करण पिपरे ने न्यूज़ 18 को जानकारी देते हुए कहा कि जिन तीन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, उनके पिछले तीन रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं. किसी भी तरह से कोई भी लक्षण नहीं मिला है. पूरी जांच के बाद उन्हें स्वस्थ घोषित किया गया, जिसके बाद तीनों को रविवार की सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस जानकारी को ट्वीट किया है.
More good news coming from Chhattisgarh. Three more COVID19 patients have been cured and have fully recovered. Our medical staff is working round the clock to look after every patient. Let us all continue to maintain the vigil and I am sure we will come out of this as winners.
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 5, 2020
रायपुर के ही रहने वाले हैं तीनों
बता दें कि जिन तीन मरीजों को आज सुबह डिस्चार्ज किया गया वे तीनों ही रायपुर के मरीज थे. अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या घटकर महज 3 रह गई है, जिसमें कोरबा के 2 और राजनांदगांव का 1 मरीज शामिल है. जिन्हें आज डिस्चार्ज किया गया उनमें 2 युवती और 1 पुरुष शामिल हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित पहली मरीज 18 मार्च को डिटेक्ट हुई थी. 3 अप्रैल तक संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो गई. इनमें से 7 ठीक भी हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
कोरोना से जंग जीतने वाले 68 साल के बुजुर्ग ने कहा- मान गया, डॉक्टर ही भगवान हैं
छत्तीसगढ़: तबलीगी ही नहीं जांच के दायरे में वो भी, जो निज़ामुद्दीन के आस-पास गया
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 5, 2020, 10:14 AM IST