Thursday, July 3, 2025
HomestatesChhattisgarhसुकमा: आखिरकार कैंसर से जंग हार गईं फ्लोरेंस नाइटिंगेल कहलाने वाली पुष्पा...

सुकमा: आखिरकार कैंसर से जंग हार गईं फ्लोरेंस नाइटिंगेल कहलाने वाली पुष्पा तिग्गा, Pushpa Tigga who was called as Florence Nightingale finally lost the battle to cancer died at age of 45 | chhattisgarh – News in Hindi

सुकमा: आखिरकार कैंसर से जंग हार गईं फ्लोरेंस नाइटिंगेल कहलाने वाली पुष्पा तिग्गा

पुष्पा को सीएम भूपेश बघेल ने सम्मानित भी किया था. (File Photo)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पुष्पा तिग्गा (Pushpa Tigga) को फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) कहना शायद गलत नहीं था.

सुकमा. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पुष्पा तिग्गा (Pushpa Tigga) को फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) कहना शायद गलत नहीं था. पुष्पा खुद ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं. बावजूद इसके 15 किमी दूर नक्सल इलाके में साइकिल पर जाकर लोगों का इलाज थीं. स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुष्पा तिग्गा ने आखिरकार कैंसर से जंग हार गई. बुधवार दोपहर सुकमा जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. पुष्पा तिग्गा की उम्र तकरीबन 45 साल थी.

 सुकमा के छिंदगढ़ ब्लॉक से करीब 40 किमी दूर घोर नक्सल प्रभावित इलाका कुन्ना और डब्बा इलाके में पुष्पा पिछले 12 सालों से एनएम कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवा दे रही थीं. उनका इलाज बिलासपुर में चल रहा था. ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित तिग्गा की तबियत कुछ दिन से ज्यादा खराब थी. उन्हें मंगलवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया. बुधवार देर शाम शव को गृहग्राम जशपुर ले जाया गया है.

कौन थीं पुष्पा तिग्गा

स्वास्थ्य विभाग में एनएम पद पर पर कार्यरत महिला पुष्पा तिग्गा सेवाभाव से भरी हुई थीं. न्यूज 18 से कुछ महीने पहले हुई चर्चा में पुष्पा तिग्गा ने कहा था कि जब उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन किया था तब कुन्ना इलाके की हालात बहुत खराब थी. सिर पर टीके का डब्बा और दवाई रखकर 10 किमी पैदल पहाड़ी चढ़कर जाना पड़ता था. वैसे ही यहां से बस पकड़ने या दवाई लाने 16 किमी साइकिल से जाना पड़ता था. पुष्पा कुकानार साइकिल पर ही आना जाना करती थी. पुष्पा कहती थी कि कुन्ना के लोग मेरे लिए काफी मायने रखते हैं. कई बार तबियत खराब होने के कारण मेरा ट्रांसफर करने की बात कही गई, लेकिन मैंने मना कर दिया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर चुके हैं सम्मानित

सुकमा के कुन्ना इलाके में कार्यरत एक एएनएम (ANM) कार्यकर्ता पुष्पा तिग्गा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल   (CM Bhupesh Baghel) और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सम्मानित किया था. नक्सल क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर उन्हें ये सम्मानित मिला था. बता दें कि राजधानी रायपुर में आयोजित कायाकल्प 2018-2019 कार्यक्रम में सीएम बघेल ने पुष्पा तिग्गा को सम्मानित किया था.

ये भी पढ़ें: 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सुकमा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 9, 2020, 9:07 AM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100