- लॉकडाउन तोड़कर दोनों ने की थी मुलाकात
- अब परिवार संग क्वारंटाइन वार्ड में पहुंचा युवक
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना वायरस के कुल 8,356 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से 273 लोगों की मौत भी हो चुकी है. अब तक किसी भी तरह के वैक्सीन की खोज नहीं हो सकी है, इसलिए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है.
सरकार की ओर से लोगों को लगातार सलाह दी जा रही है कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करें, लेकिन लोग आदेशों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण का ऐसा ही मामला सामने आया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
गौतमबुद्ध नगर में गर्लफ्रैंड के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर एक युवक के पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है. दरअसल जब प्रशासन को खबर लगी कि एक लड़की कोरोना वायरस से संक्रमित है तो उससे पूछा गया कि किस-किसके संक्रमण में वह आई है. फिर युवक के बारे में जानकारी मिली. अब पूरे परिवार को ही आइसोलेट कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने युवक के पूरे परिवार को क्वारनटाइन वार्ड में भर्ती कराया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
लॉकडाउन पर नहीं किया अमल
लॉकडाउन के दौरान दोनों नियमों को न मानते हुए एक-दूसरे से मिले थे. अब पूरे परिवार पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. सरकारी सलाह की अनदेखी अब भारी पड़ रही है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 480 तक पहुंच गई है. ये आंकड़े 41 जिलों से सामने आए हैं. प्रशासन का दावा है कि यूपी सरकार लगातार जांच का दायरा बढ़ा रही है.
यह भी पढ़ें: LIVE: अब तक देश में 1 लाख 86 हजार कोरोना टेस्ट, 4.3 % पॉजिटिव
यूपी में 80 फीसदी मामले हॉटस्पॉट वाले इलाकों से
यूपी में टेली सर्विस के जरिए लोगों को सलाह दी जाएगी, जिसमें प्राइवेट डॉक्टर भी परामर्श दे सकते हैं. डॉक्टरों से प्रशासन अनुरोध कर रहा है कि वे घर से ही परामर्श दें. यूपी के 15 जिले हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं. इन इलाकों में कुल 10,61,000 लोग रहते हैं. उत्तर प्रदेश के 80 फीसदी मामले इन्हीं इलाकों से हैं.


