गांव की सीमा पर स्कूल में दोनों को ठहराया गया है.
छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बुधवार को 2 मजदूर लॉकडाउन में 750 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचे. दोनों को गांव की सीमा पर ही रोक दिया गया.
मुंगेली के बांकी गांव के अश्रित गांव पुरी निवासी लालापुरी गोश्वामी व सरजू भास्कर लखनऊ गए थे. इनका दावा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की दहशत के चलते दोनों वहां रुकना नहीं चाहते थे. इसी बीच लॉकडाउन का ऐलान हो गया और यातायात के सारे संसाधन बंद हो गए. इसके बाद वे पैदल ही मुंगेली के लिए निकल गए. आज सुबह वे मुंगेली के बांकी गांव पहुंचे. प्रशासन को मामले की जानकारी खुद ही ग्रामीणों ने दी है. ग्राम पंचायत के सरपंच रणजीत सिंह ने बताया कि दोनों को गांव की सीमा पर शासकीय स्कूल में आइसोलेट किया गया है. इनके भोजन की व्यवस्था ग्राम पंचायत के माध्यम से की गई है. कलेक्टर ने इनकी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं.
अब तक 9 मरीज पॉजिटिव
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार का दावा है कि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के 9 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें से 2 मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. इसके अलावा 7 मरीजों का इलाज जारी है. इसमें से 5 का इलाज रायपुर व 1—1 मरीजों का इलाज राजनांदगांव और बिलासपुर में चल रहा है.ये भी पढ़ें:
सुकमा में लॉकडाउन में घरों में थे लोग, तूफान आया और उजड़ गया 49 परिवारों का आशियाना
लॉकडाउन में मदद के लिए लगे वालेंटियर से लोग कर रहे सिगेरट, गुटखा और बीयर की डिमांड, शिकायत की तैयारी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मुंगेली से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 1, 2020, 2:00 PM IST


