- राहुल गांधी ने मोदी सरकार से की अपील
- बोले- मंदी ने कॉरपोरेट को कमजोर कर दिया
कोरोना महामारी ने अर्थव्यवस्था पर बड़ी चोट की है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार से अपील की है कि राष्ट्रीय संकट की घड़ी में विदेशी कंपनियों को किसी भारतीय कंपनी का नियंत्रण अपने हाथों में लेने की इजाजत नहीं देनी चाहिए.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘भयंकर आर्थिक मंदी ने कई भारतीय कॉरपोरेट को कमजोर कर दिया है, उन्हें अधिग्रहण के लिए आसान निशाना बना दिया है. सरकार को इस संकट के वक्त में विदेशी कंपनियों को किसी भारतीय कंपनी का नियंत्रण अपने हाथों में लेने की इजाजत नहीं देनी चाहिए.’
The massive economic slowdown has weakened many Indian corporates making them attractive targets for takeovers. The Govt must not allow foreign interests to take control of any Indian corporate at this time of national crisis.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 12, 2020
वहीं, आईएमएफ का मानना है कि 2020 का साल वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए काफी खराब रहने वाला है. आईएमएफ का अनुमान है कि इस साल वैश्विक अर्थव्यवस्था में 1930 के दशक की महामंदी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
इधर, जीडीपी के मोर्चे पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी आगाह कर दिया है. RBI ने अपनी मॉनिटरी पॉलिसी रिपोर्ट जारी कर दी है. आरबीआई के अनुसार कोविड-19 की महामारी के कारण वैश्विक उत्पादन, सप्लाई, व्यापार और पर्यटन पर विपरीत असर पड़ेगा, क्योंकि सभी तरह के काम-धंधे बंद हैं.


