- कोरोना संक्रमण के बाद बोरिस जॉनसन को किया गया भर्ती
- लंदन के सेंट थॉमस हॉस्पिटल में भर्ती थे ब्रिटिश प्रधानमंत्री
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उनके आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीएम बोरिस का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना से संक्रमण के बाद अब ठीक हो गए हैं. उन्हें रविवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. कोरोना की चपेट में आने के बाद बोरिस जॉनसन को लंदन के सेंट थॉमस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. बाद में उनकी हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. इससे पहले वह डाउनिंग स्ट्रीट में सेल्फ-आइसोलेशन में थे, जहां से वह काम भी कर रहे थे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अस्पताल से डिस्चार्ज लेकिन अभी नहीं करेंगे काम
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अस्पताल से डिस्चार्ज तो हो गए हैं, लेकिन वे अभी काम पर नहीं लौटेंगे. दरअसल, मेडिकल टीम की सलाह पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन तत्काल काम पर नहीं लौटेंगे. डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने अपनी अच्छी देखभाल के लिए सेंट थॉमस हॉस्पिटल के स्टाफ का शुक्रिया अदा किया.
ये भी पढ़ें- बोरिस जॉनसन अस्पताल से डिस्चार्ज, स्वास्थ्य कर्मियों को कहा शुक्रिया
जॉनसन को ICU में किया गया था शिफ्ट
बोरिस जॉनसन को 6 अप्रैल को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. आईसीयू में तीन दिन रहने के बाद उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया था. हालात में सुधार होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया. बता दें कि प्रधानमंत्री जॉनसन ने 23 मार्च को ब्रिटेन में लॉकडाउन का ऐलान किया था. इसके तहत सबकुछ बंद है, केवल जरूरी चीजों की सेवाएं जारी रखी गई हैं.


