
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) जिले से हत्या (Murder) के एक मामला सामने आया है.
जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) जिले से हत्या (Murder) के एक मामला सामने आया है. युवक ने बेरहमी से डंडे से पीटकर एक बुजुर्ग महिला (Old Lady) की हत्या कर दी. आरोपी ने उसी महिला की हत्या की दी जो उसे रोज खाना खिलाती थी. एक दिन बुजुर्ग ने आरोपी युवक को खाना देने से मना कर दिया. गुस्से में उसने महिला की हत्या कर दी. वारदात को अंदाम देने के बाद वो मौके से फरार हो गया था. पुलिस (Police) तक मामला पहुंचने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
बुजुर्ग महिला रोज खिलाती थी खाना
इसके बाद युवक रोज सुबह और रात को खाना खाने के समय आश्रम में धनमत बाई के दरवाजे के पास पहुंच जाता था. धनमत बाई ने कुछ दिन खाना खिलाया और फिर सोमवार को खाना देने से मना कर दिया और युवक से कहा कि रोज रोज यहां मत आया करो. इस बात पर राकेश यादव को गुस्सा आ गया. 11 मार्च की रात को भी राकेश यादव धनमत बाई के पास खाना मांगने पहुंचा तो महिला ने उसे खाना देने से मना कर दिया. गुस्से में राकेश यादव ने पास में ही पड़ी लकड़ी के डण्डे से उस पर हमला कर दिया, जिससे धनमत बाई की मोके पर ही मोत हो गई.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जांजगीर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 14, 2020, 7:49 AM IST