
पुलिस ने इलाको को छह जोन में बांटा है.
21 दिन का लॉकडाउन आज खत्म होने के बाद अब 3 मई तक इसकी समय सीमा बढ़ाने का ऐलान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है.
न्यूज 18 से खास बातचीत करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहर के कुछ इलाकों को वॉक फ्री जोन घोषित कर दिया गया है. इसमें शहर का संजय बाजार वाला इलाका मुख्य है. इस इलाके में भीड़ की आवाजाही को कम करने के लिए वाहनों के साथ प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही जिन इलाकों में सोशल डिस्टेसिंग नहीं की जा रही है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने तेयारी कर ली है.
शहर में बना छह जोन
जगदलपुर पुलिस ने बताया कि पूरे शहर को छह जोन में बांटते हुए छह टीमों का गठन किया गया है. इन टीमों का नेतृत्व पुलिस के आला अधिकारी करेगें. जहां कहीं भी धारा 144 का उलंघन होता है तो वहां पर कार्रवाई करने अब पुलिस सख्त कदम उठाएगी. बता दें कि बस्तर अब तक कोरोना फ्री जोन है. यहां अब तक एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.ये भी पढ़ें:
कोविड-19: लॉकडाउन में हजामत बनवाने तरस रहे लोग, सैलून संचालकों की भी बढ़ी मुसीबतें
COVID-19: लॉकडाउन में आदिवासियों का राशन लूट रहे नक्सली, हर परिवार से 500 रुपये भी मांग रहे!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बस्तर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 14, 2020, 4:57 PM IST