
हेलमेट नहीं लगाने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में पुलिस अब एक्शन मोड पर आ गई है.
शहर के चौक-चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए. वहीं जरूरी काम से निकले लोगों को भी पूरी जांच और पुछताछ के बाद ही जाने दिया गया. बेवजह बाहर निकलने वालों को वापस भेजा जा रहा है. मालूम हो कि मालूम हो कि कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से लोगों को बचाने के लिए केंद्र सरकार (Government of India) ने लॉकडाउन (Lockdown Part-2) को आगे बढ़ाने का एलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India) ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की जानकारी दी है.

पुलिस लगातार लोगों को समझाइश दे रही है.
पुलिस दे रही समझाइशलॉकडाउन 2 के दौरान रायपुर के जयस्तंभ चौक में जांच में खड़े सब इंस्पेक्टर कमल सिंह सेंगर ने बताया की अब भी कई लोग बिना कारण के बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों को रोकने में पुलिस को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिना कारण बाहर निकलने वालों पर ही पुलिस तख्ती दिखा रही है. साथ ही ऐसे समय में बिना हेलमेट लगाएं निकलने वाले लोगों पर भी चालानी कार्रवाई की जा रही है. सेंगर ने बताया कि बेवजह बाहर निकलने वाले लोग कई तरह के बहाने भी बना रहे हैं, लेकिन बार-बार पुलिस उन्हें यही समझा इस दे रही है कि वह घर पर ही सुरक्षित रहें और जरूरी चीजों की पूर्ति अपने आसपास से ही करें.
ये भी पढ़ें:
Lockdown 2.0: शर्तों के साथ उत्पादन शुरू करने से उद्योगों का ‘इंकार’, बताई ये बड़ी वजह
Lockdown- 2: रायपुर के मार्केट में फिर लगी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की ऐसे उड़ी ‘धज्जियां’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 2:41 PM IST