ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग की समझाइश दी जा रही है.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों में लॉकडाउन (Lock down) के नियमों का पालन में लापरवाही सामने आ रही है.
पैसे निकालने पहुंच रहे ग्रामीण
जानकारी के मुताबिक जिले के ग्रामीण इलाकों में फैली अफवाह के कारण ही ग्रामीण बैंकों में अपने आए हुए रकम को निकालने के लिए पहुंच रहे हैं. दरअसल, शासन की ओर से लॉकडाउन के दौरान जनधन खाते में 500 रुपए गरीब कल्याण सहायत राशि और उज्जवला योजना के हित्ग्राहियों के गैस रिफिलिंग के लिए पैसे आए हुए है. लेकिन ग्रामीणों में अफवाह है कि यदी पैसे को लॉकडाउन के दौरान नहीं निकाला गया तो पैसे वापस शासन द्वारा ले लिया जाएगा. इस वजह से जिन हितग्राहियों को जरूरत नहीं है वे भी बैंकों में अपने रकम निकालने के लिए पहुंच रहे हैं
बैंक प्रबंधन परेशानभैयाथान ब्लॉक के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैक चन्द्रमेढा में भी ग्रामीण उपभोक्ताओं की भीड़ लग रही है. ऐसे में बैंक प्रबंधन ने तो सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पुरी व्यवस्था कर रखा है. लेकिन भीड़ को देखते हुए बैंक प्रबंधक भी परेशान है. बैंक प्रबंधक छोटेलाल राम का कहना है कि जो भी पैसे ग्रामीणों के सहायता के लिए आ रहे है वो वापस नहीं होंगे. ऐसे में ग्रामीणों को समझाइश भी दिया जा रहा है. साथ ही अपील भी किया जा रहा है अफवाहों से दूर रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.
सोशल डिस्टेंसिंग की समझाइश
अपर कलेक्टर एसएन मोटवानी का कहना है कि बैंकों में लगने वाली भीड़ के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ग्रामीण और बैंक प्रबंधक को भी समझाइस दी जा रही है. जहां तक ग्रामीण क्षेत्रों में फैली अफवाह की बात है तो ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा और अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत होगी तो कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
लॉकडाउन में रखा सामूहिक भोज, 30 से ज्यादा लोग हुए फूड पाइजनिंग का शिकार
कृषि वैज्ञानिक का CM भूपेश बघेल को पत्र, किसानों को मजबूत करने दिए ये 10 सुझाव
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सूरजपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 18, 2020, 11:40 AM IST


