सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है. (File Photo)
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने तय की 75000 रैपिड टेस्ट किट (Rapid Test Kit) की खरीदी. स्वास्थ्य मंत्री का दावा देश में सबसे कम दर पर की गई खरीदी.
क्या है रैपिड जांच किट
अंबेडकर अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमें के हेड डॉ. अरविंद नेरल की मानें तो रैपिड टेस्ट किट कैरी टू मूव किट है जिसके जरिए ट्रेंड स्वास्थ्य कर्मी मौके पर पहुंचकर जांच कर सकता हैं. इस किट से जांच के बाद स्वास्थ्य कर्मचारी को केवल दस्ताने बदलने की जरूरत पड़ेगी, पीपीपी किट बदलने की जरूरत नहीं होगी. साथ ही यह भी कहा कि इस किट के माध्यम से महज आधे घंटे के भीतर ही पॉजिटिव-नेगेटिव का पता चल जाएगा जिससे उपचार की लाइन तय करने में आसानी होगी. शुरूआती तौर पर ही नेगिटिव-पॉजिटिव का पता चल जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग की हुई थी किरकिरी रैपिड टेस्ट किट खरीदी को लेकर इस संक्रमण काल में स्वास्थ्य विभाग किरकिरी झेल चुका है. पूर्व में जारी टेंडर को तकनीकी कारणों का हवाला देकर निरस्त कर दिया गया था. जबकि जानकारों की मानें तो रायपुर के जिन तीन कंपनियों को सप्लाई के लिए फाइनल किया गया था उन कंपनियों ने सप्लाई करने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद CGMC की ओर से दोबारी टेंडर निकाल कर खरीदी तय की गई है.
हम भारत में स्थित एक दक्षिण कोरियाई कंपनी से ₹337 + GST के बेंचमार्क मूल्य पर 75,000 उच्च गुणवत्ता वाले रैपिड टेस्टिंग किट खरीद रहे हैं, यह कीमत पूरे भारत में सबसे कम है। (1/2) https://t.co/DJV57mDgqt
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 17, 2020
अब तक महज 5776 संदिग्धों की जांच
कोविड-19 को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार दिनरात काम का दावा तो कर रही है, मगर संदिग्धों के जांच के आंकड़े देखे तो पता चलता है कि 17 अप्रैल शाम 5 बजे की स्थिति में जिस राज्य में 65911 लोग होम क्वारेंटीन पर हो उस राज्य में अब तक महज 5776 संदिग्धों की ही जांच हुई है, जिनमें से 5484 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव और 36 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तो वहीं 256 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. स्वास्थ्य विभाग के दावा के अनुसार अब जांच में तेजी आएगी जिससे जमीनी हकीकत पता चलेगा.
ये भी पढ़ें:
लॉकडाउन में बड़ी वारदात, रायपुर में किराए के घर से मिली युवक की लाश
लोरमी SDM पर लगा बड़ा आरोप, नाराज भूतपूर्व सैनिक वापस करेंगे अपनी वालंटियर ID
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 18, 2020, 4:34 PM IST


