एक्टर चंद्रमणि मिश्रा बिलासपुर के होटल में एक महीने से फंसे हुए हैं.
बिहार में मधुबनी के रहने वाले चंद्रमणि मिश्रा बीते 24 मार्च से छतीसगढ़ के बिलासपुर में फंसे हुए हैं. वह अपने घर मधुबनी लौटना चाहते हैं. दरअसल उनकी मां की तबियत ठीक नहीं है, इसलिए वह सोशल मीडिया से लेकर हेल्पलाइन नंबरों पर मदद की गुहार लगा रहे हैं.
कई टीवी शो में आए हैं नजर
चंद्रमणि बारह साल से मुम्बई में रहकर एक्टिंग कर रहे हैं. चंद्रमणि ने क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, निमकी मुखिया, जोधा अकबर जैसे कई टीवी शो में काम किया है. वही 2017 में आई फिल्म मोदी काका का गांव में भी वो नजर आए थे.
मधुबनी में मां है बीमारचंद्रमणि अपने घर मधुबनी जाने के लिए नागपुर, महाराष्ट्र से निकले थे पर 24 मार्च को लॉक डाउन हो जाने की वजह से वो यही फंस गए हैं और तब से चंद्रमणि बिलासपुर के एक होटल में रूके हुए है. चंद्रमणि ने बताया कि वे एक महीने से बिलासपुर के एक होटल में फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनका घर जाना जरुरी है. उनका मां बीमार है और उनका ख्याल रखने वाला कोई नहीं है क्योकि वो मेरे दादा-दादी के साथ रहती हैं जो खुद बूढ़े हैं. चंद्रमणि ने बताया कि वह हर तरीका अपना कर अब थक गए हैं. वो लगातार इस कोशिश में लगे हैं, लेकिन उन्हें कहीं से मदद नहीं मिल पा रही है .
चंद्रमणि ने क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, निमकी मुखिया, जोधा अकबर जैसे कई टीवी शो में काम किया है.
बिहार सरकार से उम्मीद
चंद्रमणि लगातार बिहार सरकार और छतीसगढ़ सरकार से मदद कि अपील कर रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला है. चंद्रमणि ने अपने स्तर से काफी कोशिश की कि बिहार सरकार और बिहार के मंत्रियों से बात करके मसला सुलझा जाए लेकिन उन्हें अभी तक मदद नहीं मिल पाई है. चंद्रमणि इस उम्मीद में हैं कि कब बिहार सरकार उनकी पुकार सुनेगी और वो अपने घर अपनी मां के पास उनका ख्याल रखने जा पाएंगें.
ये भी पढ़ें: बांका में सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह देने पर चाचा को भतीजों ने किया घायल
बिहार के युवक की कोरोना से मौत, 48 घंटे में ही आई निगेटिव रिपोर्ट, होगी जांच
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पटना से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 8:30 AM IST


