(प्रतीकात्मक फोटो)
कोरोना के संक्रमण को रोकने में पूरे देश के अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ की स्थिति काफी बेहतर होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन संकट पूरी तरह से टला नहीं है.
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कोष में सहायता के लिए भी मोहन मरकाम ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ प्रदेश भर के लोगों के लिए एक वीडियो अपील जारी की थी कि इस मुश्किल घड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोग सामने आए. संकट से निपटने के लिए सरकार के साथ अब पूरी कांग्रेस पार्टी भी मैदान में उतर गई है. लगातार पार्टी के द्वारा इस संकट के समय पार्टी नेताओं द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों और कामों की समीक्षा की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने फोन पर सांसदों, विधायको, जिला अध्यक्षों से बातचीत की.
मदद कार्यों की जानकारी ली
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश भर में चलाये जा रहे मदद और राहत कार्यो की स्थिति की फोन पर ही जानकारी ली. पार्टी नेताओं पदाधिकारियों से लिए फीडबैक के आधार पर मरकाम ने छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति को नियंत्रण में बताया. हालांकि उन्होंने माना कि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट होने के बाद ही और भी स्थिति स्पष्ट होगी. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट करवाना है. मोहन मरकाम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राज्य के लोगों को खास तौर पर गरीब लोगों को कोई परेशानी न हो इसकी कोशिश की जा रही है, जिनका राशन कार्ड नहीं है, उनको राशन दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में स्थिति अच्छी है. 23 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है. गरीब और मजदूर वर्ग के गांव के लोगों को काम दिया जा रहा है.ये भी पढ़ें:
Lockdown: मुंबई में दूल्हा और बरेली में दुल्हन, रायपुर से पंडित जी ने कराई ऑनलाइन शादी
CORONA: हाई कोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जताई नाराजगी, दिए ये निर्देश
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 5:07 PM IST