- कॉन्स्टेबल अमित की पत्नी और बेटा कोरोना संक्रमित
- दोनों को पीजीआई सोनीपत में कराया गया भर्ती
कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल अमित की पत्नी और उनका 3 साल का बच्चा भी अब इस महामारी की चपेट में आ गया है. दोनों को सोनीपत के पीजीआई में भर्ती कराया गया है. कॉन्स्टेबल अमित का परिवार हरियाणा के सोनीपत में ही रहता है. कॉन्स्टेबल की मौत के बाद उनके कोरोना संक्रमित होने की हुई पुष्टि थी.
अमित भारत नगर थाने में तैनात थे. कॉन्स्टेबल की मौत के बाद कोरोना का टेस्ट करवाया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. दरअसल, 32 वर्षीय कॉन्स्टेबल अमित की तबीयत मंगलवार को अचानक से बिगड़ी. उन्हें सोमवार की रात बुखार की शिकायत थी, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें दवाई दी थी और कोरोना का टेस्ट भी कराया गया. मंगलवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई. हालत बिगड़ती चली गई, जिसके बाद उन्हें RML अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल में अमित की मौत हो गई.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
शुरुआत में उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं थे, लेकिन अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी. पुलिस का कहना है कि अमित के सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई.
दिल्ली में कोरोना के कितने मामले
दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 24 घंटे में कोरोना वायरस के 338 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना के 6318 केस हो गए हैं. अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…