युवा ने रचनात्मकता का परिचय दिया.
कोरोना (Corona) का संकट आज पूरे विश्व पर छाया हुआ है, लोग डरे हुए हैं, लेकिन इस बीच कुछ लोग रचनात्मक काम भी कर रहे हैं.
अमर का दावा है कि उन्होंने एक फूली ऑटोमैटिक बॉडी सेनिटाइजर मशीन बनाई है, जो बिजली से चलती है. इसके अंदर जाते ही ये अपने आप चालू हो जाती है. सेनिटाइजर की बौछार होने लगती है. महज कुछ सेकंड में ही एक आदमी सेनिटाइज हो जाता है. ये एक तरह से सैनेटाइजर टनल है.
समय और लागत दोनों में किफायती
अमर सोनी ने बताया कि इस मशीन को बनााने में 20 से 22 हज़ार रुपये का खर्च आया और महज 48 घंटे में ये तैयार हो सकता है. जबकि तरह के बाजार में मिलने वाले आॅटोमैटिक मशीन काफी महंगे मिलते हैं, इस मशीन को अमर ने अपने घर के बरामदे में ही तैयार कर डाला वो भी सिर्फ एक सहयोगी का साथ लेकर तैयार किया है.जन सेवा की भावना से बनाई मशीन
अमर ने बताया कि जब हर जगह कोरोना से लड़ने के लिए सेनिटाइजर जरूरी हो गया है. आम तौर पर हर वक्त हर किसी के पास सेनिटाइजर उपलब्ध नहीं हो पाता और अस्पतालों में संक्रमण का खतरा भी ज्यादा रहता है. इस समस्या का एक हल निकालने का ख्याल मन में आया और यू ट्यूब से कुछ वीडियो खंगालने के बाद सबकुछ स्पष्ट हो गया और ये मशीन पूरी हो सकी. अब अमर इस मशीन को कलेक्टर को दान करना चाहते हैं. ताकि जिस उद्देश्य से इसे बनाया गया है वहाँ ये लग सके और आम लोगों के काम आ सके.
ये भी पढ़ें:
Weather Alert: छत्तीसगढ़ में 15 मई तक हो सकती है बे-मौसम बारिश, आकाशीय बिजली से रहें सतर्क
छत्तीसगढ़: लॉकडाउन में दुकानें खोलने को लेकर हुए बड़े बदलाव, मुश्किल से बचने पढ़ें ये खबर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए धमतरी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 11, 2020, 1:16 PM IST