
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण (Covid-19) के खतरे को लेकर 11 मई तक 26 हजार 8 संदिग्धों के नमूने का परीक्षण किया जा चुका है.
राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी बुलेटिन में बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 6 एक्टिव केस ही हैं. 59 में से 53 के ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. पिछले 72 घंटे में 15 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. इनमें से 4 को सोमवार, 6 को बीते रविवार और 5 को बीते शनिवार को डिस्चार्ज किया गया. प्रदेश में वर्तमान में 25 हजार 747 मजदूर और यात्री होम क्वारंटाइन में हैं.
फिर 90 फीसदी रिजल्ट
बता दें कि देश और दुनिया जहां कोरोना के हल ढूढ़ंने में लगी हुई है. इसके विपरित छत्तीसगढ़ संभवत: भारत का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जिसने कोरोना को मात देने में तीसरी बार 90 फीसदी स्कोर किया हो. पहली बार जब कुल मरीजों की संख्या 10 थी तक 09 पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो गए थे, लेकिन फिर कोरबा जिले से एकाएक मरीजों के आने से पीड़ितों की संख्या 32 पहुंच गई थी. उस वक्त भी छत्तीसगढ़ में 29 मरीज डिस्चार्ज हो गए थे, फिर प्रवासी श्रमिकों के एकाएक पॉजिटिव आने से प्रदेश में पीड़ितों की कुल संख्या 59 हो गई, लेकिन एक बार फिर रायपुर एम्स ने अपना लोहा मनवाया और 59 में 53 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जो 90 फीसदी के करीब होता है.ये भी पढ़ें:
Weather Alert: छत्तीसगढ़ में 15 मई तक हो सकती है बे-मौसम बारिश, आकाशीय बिजली से रहें सतर्क
छत्तीसगढ़: लॉकडाउन में दुकानें खोलने को लेकर हुए बड़े बदलाव, मुश्किल से बचने पढ़ें ये खबर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 6:26 AM IST