lifestyle happy birthday shivangi joshi see actress glamours looks
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/7
टीवी की इस ‘संस्कारी बहू’ को पसंद है हॉट ऐंड ग्लैमरस दिखना

टीवी शो में आइडल बहू का रोल निभाने वाली ऐक्ट्रेस शिवांगी जोशी अपनी ऐक्टिंग के साथ ही फैशन चॉइस के लिए भी जानी जाती हैं। यह अदाकारा शो में भले ही ट्रडिशनल कपड़ों में नजर आती हो, लेकिन रियल लाइफ में इन्हें शॉर्ट, बोल्ड और स्टाइलिश कपड़े पहनना ज्यादा पसंद हैं। इसकी झलक उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर मौजूद तस्वीरों में साफ देखी जा सकती है। तो चलिए Shivangi Joshi Birthday पर देखते हैं उनकी ऐसी ही ग्लैमरस तस्वीरें।
2/7
शॉर्ट ड्रेसेस का है अच्छा खासा कलेक्शन

शिवांगी के पास शॉर्ट ड्रेसेस का अच्छा खासा कलेक्शन है। इनमें पार्टी वेअर से लेकर कैजुअल आउटिंग तक के मुताबिक डिजाइन्स उनके पास मौजूद हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@shivangijoshi18)
3/7
जंपसूट में लगती हैं क्यूट

शिवांगी की वॉरड्रोब में लगभग हर तरह के कपड़े मिल जाएंगे। उनके पास अगर ड्रेसेस हैं, तो उनके कलेक्शन में जंपसूट भी शामिल हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@shivangijoshi18)
4/7
कूल ऐंड ग्लैमरस लुक का कॉम्बिनेशन

इस तस्वीर में शिवांगी स्ट्राइप्ड शॉर्ट ड्रेस और डेनिम स्कर्ट ऐंड जैकेट विद वाइट क्रॉप टॉप पहनी दिखाई दे रही हैं। ये दोनों ही लुक कूलनेस के साथ ही उन्हें ग्लैमरस टच भी दे रहे थे। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@shivangijoshi18)
5/7
स्पैगटी स्वील्स के हैं कई कपड़े

शिवांगी के पास स्मैगटी स्लीव्स वाले कई कपड़े हैं। इनमें जंपसूट, ड्रेस और टॉप्स शामिल हैं। इन सभी में यह बाला गजब की लगती है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@shivangijoshi18)
6/7
कटआउट ऐंड बैकलेस गाउन भी हैं कलेक्शन का हिस्सा

वैसे इस अदाकारा के पास कटआउट ड्रेसेस और बैकलेस गाउन भी हैं, जिन्हें पहन वह बीटाउन अदाकाराओं को भी टक्कर देती दिखाई देती हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@shivangijoshi18)
7/7
टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करना है पसंद

शिवांगी जोशी टोन्ड बॉडी का मालकिन हैं और इसे फ्लॉन्ट करना उन्हें भी पसंद है। वह अक्सर शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप्स में स्पॉट होती हैं, जिसमें उनकी बॉडी काफी शानदार नजर आती है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@shivangijoshi18)
Source link