lifestyle know who is bella hadid with whom shweta tiwari daughter palak tiwari is getting compared
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/6
जानें कौन हैं बेला हदीद, जिससे हो रही श्वेता तिवारी की बेटी पलक की तुलना

ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी के लेटेस्ट फोटोज इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं। उनकी तुलना मॉडल बेला हदीद से की जा रही है। दोनों के फीचर्स से लेकर पोज देने का स्टाइल एक जैसा नजर आ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेला हदीद आखिर है कौन? अगर नहीं तो अब जान लीजिए, क्योंकि यह महिला कोई छोटी-मोटी हस्ती नहीं है।
2/6
1000 करोड़ से ज्यादा पिता की दौलत

बेला हदीद अमेरिका के मशहूर रियल स्टेट डेवलपर मोहम्मद हदीद और मॉडल रहीं योलांडा हदीद की छोटी बेटी हैं। उनके पिता की नेट वर्थ 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। वहीं मां की नेट वर्थ 300 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
3/6
सुपर मॉडल हैं बेला

बेला हदीद अपनी मां की तरह ही मॉडलिंग की फील्ड में उतरीं और हिट हो गईं। 16 साल की उम्र में मॉडल बनी बेला को साल 2016 में ‘मॉडल ऑफ द ईयर’ चुना गया था। वह दुनिया के कई बड़े और लग्जरी ब्रैंड्स का फेस हैं।
4/6
खुद की नेट वर्थ भी कम नहीं

बेला की नेट वर्थ 25 मिलियन डॉलर्स यानी करीब 189 करोड़ रुपये बताई जाती है। यह भले ही उनके पैरंट्स की तुलना में कम हो, लेकिन यह जिंदगीभर लग्जरी के साथ जीने के लिए काफी है।
5/6
बहन और भाई भी मॉडल

बेला की बड़ी बहन जीजी हदीद भी सुपर मॉडल है। जीजी की नेट वर्थ करीब 219 करोड़ रुपये बताई जाती है। इनका छोटा भाई अनवर हदीद भी मॉडलिंग की दुनिया में ऐक्टिव है।
6/6
मुस्लिम धर्म का पालन करती हैं बेला

बेला के पिता फ़िलिस्तीन के राज घराने से ताल्लुक रखते हैं, तो वहीं उनकी मां डच हैं और क्रिस्चन बैकग्राउंड से आती हैं। एक इंटरव्यू में बेला से जब सवाल किया गया था कि वह किस धर्म का पालन करती हैं? तब उन्होंने बताया था कि वह मुस्लिम हैं और उन्हें इस पर गर्व है। (सभी फोटोज: इंस्टाग्राम@bellahadid)
Source link


