lifestyle when arjun kapoor girlfriend malaika arora got trolled for copying deepika padukone white saree look
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/7
जब एक साड़ी के कारण मलाइका अरोड़ा हो गई थीं ट्रोल

जब बात स्टाइल की हो तब तो मलाइका अरोड़ा का जवाब ही नहीं होता, लेकिन ये हसीना भी अपने कपड़े रिपीट करने से लेकर कभी-कभी दूसरों का फैशन भी फॉलो कर लेती है। वह जब भी ऐसा करती हैं, तो हर बार उस स्टाइल में कुछ नया और खास होता है, जिससे उन्हें तारीफें ही तारीफें मिलने लग जाती हैं। हालांकि, कुछ लोग इसे लेकर भी मलाइका को निशाना बना लेते हैं और उन्हें ट्रोल कर देते हैं। ऐसा ही कुछ तब हुआ था, जब मलाइका ने दीपिका से इंस्पायर्ड साड़ी लुक ट्राई किया था।
2/7
सोनम के बर्थडे में पहुंची थीं मलाइका

दरअसल, जून 2019 में जब सोनम कपूर ने अपने बर्थडे पर पार्टी रखी, तो उसमें कई बीटाउन स्टार्स शरीक हुए। इनमें से एक मलाइका अरोड़ा भी थीं, जो सोनम के कजिन ब्रेदर और ऐक्टर अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड हैं।
3/7
मलाइका ने पहनी थी वाइट फ्लोरल प्रिंट साड़ी

इस मौके के लिए मलाइका ने वेस्टर्न की जगह ट्रडिशनल लुक चुना था। उन्होंने वाइट कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी पहनी थी। सफेद कलर की साड़ी पर पिंक, गोल्डन और रेड फ्लोरल प्रिंट उसकी खूबसूरती को दोगुनी कर रहा था। वहीं उसकी बॉर्डर पर बनी प्लीट्स डिजाइन उसे और खास बना रही थी।
4/7
साड़ी के साथ चुना हेवी जूलरी लुक

इसके साथ मलाइका ने मैचिंग वाइट कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहना था। वहीं जूलरी में उन्होंने हेवी लुक सिलेक्ट करते हुए चोकर हार, मांगटीका और हाथ में रिंग पहनी थी।
5/7
लोगों को आई दीपिका की याद

मलाइका को देखते ही लोगों को दीपिका पादुकोण की याद आ गई। उन्होंने अप्रेल 2019 में एक रिश्तेदार की शादी में इस साड़ी को पहना था। उन्होंने इसे हॉल्टर नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ मैच किया था।
6/7
लोगों ने कर दिया ट्रोल

इसमें कोई शक नहीं कि दोनों ही ऐक्ट्रेसेस इस साड़ी में कमाल लग रही थीं, लेकिन लोगों ने मलाइका पर दीपिका को कॉपी करने का इल्जाम लगाते हुए उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर दिया।
7/7
एक लाख से ज्यादा थी साड़ी की कीमत

वैसे आपको बता दें कि यह साड़ी डिजाइनर रोहित बल ने डिजाइन की थी। इसकी कीमत करीब 1 लाख 25 हजार रुपये बताई जाती है।
Source link


