वाशिंगटन: ट्विटर (Twitter) ने हाल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ट्वीट को भाम्रक बताते हुए फैक्ट चेक की चेतावनी दी थी. अपने ट्वीट पर ट्विटर के एक्शन से नाराज डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर के खिलाफ नए कड़े नियम लाने या उसे बंद करने की धमकी दी है.
हालांकि राष्ट्रपति स्वयं कम्पनियों को विनियमित (रेगुलेट) या बंद नहीं कर सकते. अगर वह ऐसा कोई भी कदम उठाते हैं, तो कांग्रेस की ओर से कार्रवाई की जा सकती है. संघीय संचार आयोग को प्रौद्योगिकी कंपनियों को विनियमित करने का अधिकार देने वाले एक प्रस्तावित कार्यकारी आदेश को उनके प्रशासन ने रद्द भी कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद भी ट्रंप ने ट्विटर को चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें: Coronavirus: अमेरिका में मरने वालों की संख्या हुई 1 लाख के पार, हर तरफ हाहाकार
ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘कम्पनी रूढ़िवादी आवाजें दबाने की कोशिश कर रही है. हम ऐसा होने से पहले कड़े नियम बनाएंगे या इसे बंद कर देंगे.’ उन्होंने फिर एक अन्य ट्वीट लिखा, ‘बड़ी कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- ‘टेक कम्पनी पूरी तरह पागल होती जा रही है. देखते रहिए.’
इस दौरान प्रेस सचिव मेकएनी ने मीडिया से कहा कि ट्रंप सोशल मीडिया कंपनियों से जुड़े एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे. वहीं व्हाइट हाउस की ररणनीतिक संचार निदेशक एलसा फराह ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति गुरुवार को इस पर हस्ताक्षर करेंगे.


