दुनिया भर में कोरोना मरीजों आंकड़ा 80 लाख को पार कर गया है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से मंगलवार सुबह जारी डेटा के मुताबिक, पूरी दुनिया में अब 80 लाख 15 हजार 502 कोरोना केस है, जिसमें 4 लाख 36 हजार 319 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 38 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.
कोरोना के सबसे अधिक केस अमेरिका में है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 21 लाख से अधिक है. वहीं, ब्राजील में कुल मरीजों का आंकड़ा 8.88 लाख के करीब है. तीसरे नंबर पर रूस है, जहां मरीजों की संख्या 5.36 लाख से अधिक है. भारत में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है और कुल मरीजों का आंकड़ा 3.32 लाख को पार कर गया है.
पांचवे नंबर पर यूनाइटेड किंगडम है, जहां मरीजों का आंकड़ा 3 लाख के करीब है. वहीं स्पेन में मरीजों का आंकड़ा 2.44 लाख है. इटली में अब तक कुल 2.37 लाख मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि पेरू में मरीजों का आंकड़ा 2.32 लाख है. फ्रांस में कोरोना का कहर थम गया है और यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 1.94 लाख है. जर्मनी में कुल मरीजों की संख्या 1.87 लाख है.
कोरोना से मौत के मामले में भी अमेरिका नंबर वन है. यहां अब तक 1 लाख 16 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां करीब 44 हजार लोग जान गंवा चुके हैं. तीसरे नंबर पर यूनाइटेड किंगडम है, जहां अब तक करीब 42 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में मरने वालों का आंकड़ा 34 हजार से अधिक है.
इसके अलावा भारत में अब तक 9520 लोगों की मौत हो चुकी है. ईरान में 8950, जर्मनी में 8807, कनाडा में 8228, रूस में 7081, पेरू में 6860 लोग अपनी जान कोरोना की चपेट में आकर गंवा चुके हैं.