वॉशिंगटन: व्हाइट हाउस (White House) की प्रेस सचिव कायले मैकनेनी (Kayleigh McEnany) इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. उन्हें लेकर लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं और उनका मजाक उड़ाया जा रहा है. दरअसल, मैकनेनी ने अमेरिकी सैनिकों की हत्या की रूसी साजिश के खुलासे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसे पचा पाना लोगों के लिए आसान नहीं है. बस तभी से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया था कि रूस ने अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की हत्या के लिए तालिबान से डील की थी. इसी मुद्दे पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कायले मैकनेनी पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रही थीं. जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी डेली ब्रीफिंग क्यों नहीं पढ़ते, तो उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति पढ़ते हैं और मैं आपसे कहना चाहूंगी कि जब खतरों का सामना करने की बात आती है, तो उनके पास दुनिया में सबसे अधिक सूचनाएं होती हैं’.
Kayleigh McEnany, when asked why the president isn’t reading his daily briefings: “The president does read and he consumes intelligence verbally. This president I will tell you is the most informed person on planet Earth when it comes to the threats we face!” pic.twitter.com/20p0Ckfwpy
— Justin Baragona (@justinbaragona) June 30, 2020
यहां गौर करने वाली बात यह है कि खुलासे के बाद राष्ट्रपति की तरफ से कहा गया था कि उन्हें रूस की ऐसी किसी डील के बारे में जानकारी नहीं थी. लिहाजा, लोग सवाल कर रहे हैं कि जब डोनाल्ड ट्रंप को कोई जानकारी ही नहीं रहती, तो वह सबसे सूचित व्यक्ति कैसे हो सकते हैं?
गौरतलब है कि एक मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया था कि ट्रंप ने उस खुलासे पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसमें बताया गया था कि रूस (Russia) ने तालिबान (Taliban) समर्थित आतंकवादियों को अफगानिस्तान (Afghanistan) में अमेरिकी सैनिकों को मारने के लिए पैसा दिया था. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह गलत बताते हुए इसे झूठी खबर करार दिया था. उन्होंने कहा था, ‘रूस द्वारा अमेरिकी सैनिकों की हत्या के लिए इनाम दिए जाने के बारे में न तो मुझे और न ही उपराष्ट्रपति को कोई सूचना दी गई थी. न्यूयॉर्क टाइम्स की यह खबर अनाम स्रोत के हवाले से है, यह पूरी तरह फेक है’.


