lifestyle aishwarya rai bachchan-anushka sharma wedding jewellery
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/6
ऐसी ज्वेलरी जिसे हर कोई चाहता है पहनना

हर लड़की की जिंदगी में शादी एक ऐसा अवसर है, जिस दिन वह खुद को सबसे सुंदर और स्टाइलिश दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। महीनों पहले से ही शादी में पहने जाने वाले कपड़ों और गहनों की तैयारियां शुरू हो जाती हैं लेकिन इसके बाद भी हमें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता, जिसे सोचकर उसने अपने लुक को स्टाइल किया था। हालांकि आप चाहें तो इस तरह की गलतियों से बच सकती हैं। जी हां, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लहंगे से लेकर उनकी ज्वेलरी के डिज़ाइन को कॉपी करके आप अपने खास दिन को और खास बना सकती हैं।
2/6
ऐश्वर्या राय बच्चन

20 अप्रैल 2007 को शादी के बंधन में बंधने वाले ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने मंगलोरियन स्टाइल से शादी की थी। ऐश्वर्या ने अपनी शादी में फेमस डिज़ाइनर नीता लूला की डिजाइन की हुई गोल्डन साड़ी पहनी थी जिसके संग उन्होंने कुंदन से बने हैवी चोकर के साथ रानी हार और बिब नेकलेस डाला हुआ था।
3/6
प्रियंका चोपड़ा

साल 2018 में अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली प्रियंका इस दौरान फेमस डिज़ाइनर सब्यसाची के डिज़ाइन किए हुए सिंदूरी लहंगे में नजर आई थीं, जिसके साथ उन्होंने मल्टीलेयर नेकलेस के साथ महारानी हार पहना हुआ था।
4/6
दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी में अलग-अलग रीति-रिवाजों के हिसाब से दुल्हन के जोड़े को पहना था, लेकिन सिंधी वेडिंग में पहना गया सब्यासाची का रेड लहंगा हर किसी का फेवरेट है। इस लहंगे के साथ उन्होंने हैवी गोल्ड चोकर के साथ जड़ाउ मोती वर्क वाला मांग टीका, नथ और इयरिंग्स पहने हुए थे।
5/6
अनुष्का शर्मा

11 दिसंबर 2017 को इंडियन टीम के कैप्टन विराट कोहली से शादी करने वाली अनुष्का शर्मा ने इस दौरान फैशन डिजाइनर सब्यासाची का डिजाइन किया हुआ पेस्टल पिंक लहंगा पहना था जिसके साथ उन्होंने लेयर्डड नेकलेस और जड़ाऊ झुमके पहने थे।
6/6
सोनम कपूर

8 मई साल 2018 को दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी करने वाली सोनम कपूर ने फैशन डिजाइनर अनुराधा वकील का डिजाइन किया हुआ रेड लहंगा पहना था। जिसके साथ उन्होंने हैवी गोल्ड चोकर, गुट्टापुशालू हार और माथे पर मल्टी पर्ल लेयर वाली मांगपट्टी को लगाया हुआ था।
Source link


