https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Sunday, December 28, 2025
HomestatesMadhya Pradesh"पंच-परमेश्वर" से गाँव के विकास को मिली नई दिशा

“पंच-परमेश्वर” से गाँव के विकास को मिली नई दिशा


“पंच-परमेश्वर” से गाँव के विकास को मिली नई दिशा


 


भोपाल : बुधवार, जुलाई 1, 2020, 19:52 IST

अमर कहानीकार मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘पंच-परमेश्वर’ भारत के लोकतांत्रिक ढाँचे में आमजन की श्रद्धा और गाँव-गाँव में पुराने समय से स्थापित पंचायत-राज व्यवस्था का अनुपम उदाहरण रही है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इसी अवधारणा के दृष्टिगत पंचायतों में सुदृढ़ ढाँचा तैयार करने में ‘पंच-परमेश्वर’ योजना का सूत्रपात किया गया है।

मध्यप्रदेश में 23 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के साथ ही ‘कोविड-19’ जैसी महामारी से निपटने के महा-अभियान की शुरूआत भी हुई है। 22 हजार 812 ग्राम पंचायतों और 55 हजार से अधिक गाँव वाले इस राज्य में 2 तिहाई आबादी गाँव में ही निवास करती है। इन परिस्थितियों, इतनी आबादी और पंचायत राज संस्थाओं को सक्रिय बनाना एक बड़ी चुनौती थी। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 (नियंत्रित करने) के लिए बहु-आयामी रणनीति पर काम किया गया। इसका परिणाम है कि मध्यप्रदेश में देश के अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना मरीजों की संख्या कम रही है।

ग्रामीण अंचल में कोरोना से लड़ने तथा पंचायतों के सुदृढ़ीकरण में ‘पंच-परमेश्वर योजना’ वरदान साबित हुई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 जून को 14वें वित्त आयोग की 1555 करोड़ रूपये की राशि ग्राम पंचायतों को जारी की। इतनी बड़ी मात्रा में एक साथ राशि मिलने से ग्राम-पंचायतों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो रही है। प्रदेश में औसतन 7 से 8 लाख रूपये की राशि एक ग्राम-पंचायत के खाते में पहुँची है। राज्य सरकार ने ‘पंच-परमेश्वर’ योजना की गाइडलाइन में भी ग्राम-पंचायतों को अधिक स्वतंत्रता और स्वायत्ता दी।

कोरोना संक्रमण के इस दौर में ग्राम-पंचायतों के सामने मुख्य चुनौती थी गाँव और ग्रामीणों को कोरोना के संक्रमण से बचाना, गाँव में स्वच्छ पेयजल और अधोसंरचना को सुदृढ़ करना। ‘पंच-परमेश्वर’ योजना 14वें वित्त की राशि में 2.5 प्रतिशत राशि ग्राम पंचायत के सेनिटाईजेशन, ग्रामीणों और प्रवासी मजदूरों को मास्क उपलब्ध कराने पर व्यय की अनुमति दी गई। ग्राम-पंचायतों में अधोसंरचना विकास के सारे काम पुन: शुरू हो चुके हैं जो स्थानीय रोजगार का माध्यम भी बन रहे हैं।

मनरेगा में खुले रोजगार के नये द्वार

कोरोना संक्रमण काल में बड़ी तादाद में श्रमिकों की वापसी प्रदेश में हुई है। इसके साथ ही ऐसे श्रमिक भी हैं जो लॉक-डाउन के कारण अपने गृह-प्रदेश नहीं लौट पाये, उन्हें भी रोजगार मुहैया कराने का काम मध्यप्रदेश सरकार ने किया है।

20 अप्रैल को भारत सरकार द्वारा मनरेगा से जुड़े रोजगार पुन: प्रारम्भ करने की गाइड लाइन जारी की गई। प्रदेश में 73 लाख से अधिक जॉब कार्ड जारी किये गये हैं। इनमें 29 जून को 20 लाख 65 हजार श्रमिकों को 7 लाख 79 हजार कार्यों में रोजगार प्रदान किया जा रहा है। अभी तक प्रदेश में 1861 करोड़ रूपये की राशि मजदूरी के रूप में तथा 616 करोड़ रूपये की राशि निर्माण सामग्री के रूप में भुगतान की गई है। प्रदेश में लौटकर आए प्रवासी मजदूरों को नवीन जॉब कार्ड मुहैया कराने के लिए ‘श्रम सिद्धि’ योजना प्रारंभ की गई, अभी तक 3 लाख 65 हजार श्रमिकों के नवीन जॉब कार्ड बनाए जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल से आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं तथा शहरी क्षेत्र की महिलाओं को घर पर ही मास्क बनाने का काम अभियान के रूप में प्रारंभ कराया गया। इस अभियान को प्रदेश में ‘जीवन शक्ति’ अभियान के रूप में पहचान मिली। ग्रामीण अंचल में लगभग 20 हजार से अधिक समूहों की महिलाऐं इस अभियान से जुड़ीं, अभी तक उनके द्वारा एक करोड़ मास्क, 17 हजार हैण्डवॉश, 97 हजार सुरक्षा किट का निर्माण किया जा चुका है।

तय है कि कोरोना संक्रमण काल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के गाँव, गरीब और ग्राम विकास को नई दिशा मिल रही है।


जनसम्पर्क


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang

slot gacor

slot pusatwin

slot depo 10k

slot bet 200

pusatwin slot

slot thailand

slot bet 100

slot bet kecil

slot depo 10k

slot depo 10k

spaceman slot

slot777

slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam