
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है.
COVID-19 Update: राज्य सरकार ने कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों के संचालन को 6 अगस्त तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है.
गौरतलब है कि इससे पहले 22 से 28 जुलाई तक मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया था. फिर रायपुर के कलेक्टर द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी. वहीं, सूबे में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. खबर लिखे जाने तक सूबे में कोरोना के 277 नए मरीज मिल चुके हैं. सबसे ज्यादा 138 केस राजधानी रायपुर से सामने आए हैं. संक्रमण की वजह से 63 साल की एक महिला की मौत भी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने 28 जिलों के 126 ब्लॉक को रेड जोन में रखा है, वहीं 15 जिले के 28 ब्लॉक को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है.
नहीं मिलेगी कोई राहत
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सीएम भूपेश बघेल ने एक बड़ा फैसला लिया. राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने 6 अगस्त तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का फैसला किया. बता दें कि इससे पहले राज्य में 28 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन लगाया था. अब रक्षाबंधन और बकरीद पर लॉकडाउन में किसी तरह की कोई राहत नहीं मिलेगी.ये भी पढ़ें: गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, अब RCSE बना राजस्थान बोर्ड, 12वीं तक करेगी काम
कलेक्टर ले सकते हैं फैसला
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जबकि उसके अनुपात में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम है. इसलिए हालातों के मद्देनजर 22 जुलाई से चल रहे लॉकडाउन को 7 दिन के लिए और बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है. हालांकि कृषि मंत्री ने ये भी जानकारी दी कि जिला प्रशासन को लॉकडाउन को बढ़ाने या ना बढ़ाने का फैसला लेने का अधिकार दिया गया है. यानि जिला कलेक्टर अपने स्तर पर इसे बढ़ा, सकते हैं या छूट देने पर फैसला कर सकते हैं.