राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को संक्रमण के 2942 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 580, दुर्ग से 396, राजनांदगांव से 167, बालोद से 62, बेमेतरा से 82, कबीरधाम से 52, धमतरी से 81, बलौदाबाजार से 64, महासमुंद से 52, गरियाबंद से 70, बिलासपुर से 218, रायगढ़ से 213 मामले आए हैं. (सांकेतिक फोटो- न्यूज18 हिन्दी)


